GIC RE boardroom: लॉस एंजेलिस में लगी आग से कंपनी के कारोबार पर पड़ा असर, ट्रेड वॉर का कारोबार पर ज्यादा असर नहीं - GIC RE

GIC RE Q4 results: नतीजों पर बात करते हुए GIC RE के CMD रामास्वामी नारायण ने कहा कि लॉस एंजेलिस में जंगल में लगी आग का कंपनी के कारोबार पर असर देखने को मिला है। अमेरिका में कंपनी का बड़ा कारोबार। कंपनी को 38-40 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। US के लिए कंपनी ने 150 मिलियन डॉलर की प्रोविजनिंग की है

अपडेटेड May 29, 2025 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
GIC RE Share : रामास्वामी नारायण ने कहा कि अभी कंपनी में हिस्सा बिक्री पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। सरकार 2 साल बाद हिस्सा बिक्री पर विचार कर सकती है

GIC RE Share price : चौथी तिमाही में GIC RE के ग्रॉस और नेट प्रीमियम 19 फीसदी की ग्रोथ रही है। मुनाफा भी 17 फीसदी बढ़कर करीब 2200 करोड़ रुपए रहा है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम 19 फीसदी बढ़कर 10,367 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, नेट प्रीमियम 19.2 फीसदी बढ़कर 9,421 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी की नेट प्रॉफिट 17.4 फीसदी बढ़कर 2,183 करोड़ रुपए रह सकती है। वहीं, इस अवधि में इन्वेस्टमेंट इनकम 32 फीसदी बढ़कर 2,650 करोड़ रुपए रही है। चौथी तिमाही में कंपनी का अंडरराइटिंग घाटा 392 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, इसका नेट कमीशन खर्च 28 फीसदी बढ़कर 1,910 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है।

नतीजों पर बात करते हुए GIC RE के CMD रामास्वामी नारायण ने कहा कि लॉस एंजेलिस में जंगल में लगी आग का कंपनी के कारोबार पर असर देखने को मिला है। अमेरिका में कंपनी का बड़ा कारोबार। कंपनी को 38-40 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। US के लिए कंपनी ने 150 मिलियन डॉलर की प्रोविजनिंग की है। लाइफ कारोबार में भी प्रोविजनिंग बढ़ाई गई है। प्रोविजनिंग बढ़ने से नतीजों पर दबाव रहा है। FY25 में कंपनी ने 10.7 फीसदी की ग्रोथ की है।

रामास्वामी नारायण ने आगे कहा कि अक्टूबर 2024 में कंपनी के क्रेडिट रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है। क्रेडिट रेटिंग बढ़ने से इंटरनेशनल कारोबार को फायदा हुआ है। जनवरी में इंटरनेशनल बिजनेस ग्रोथ 28 फीसदी रही है। अप्रैल मे घरेलू कारोबार में 8 फीसदी ग्रोथ रही है। वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के कारोबार में 10 फीसदी ग्रोथ रहने की उम्मीद है। कंपनी का कंबाइन्ड रेश्यो 2 फीसदी से कम करने पर जोर है।


क्या ट्रेड वॉर का आपके कारोबार पर असर हुआ है,क्या यूरोप और अन्य यूरोप देशों के कारोबार में कैसे ग्रोथ की उम्मीद है? इसके जवाब में रामास्वामी नारायण ने कहा कि ट्रेड वॉर का कारोबार पर ज्यादा असर नहीं हुआ है। इंटरनेशनल कारोबार में अच्छी ग्रोथ जारी रहेगी। घरेलू इकोनॉमी में की स्थिति काफी मजबूत है।

LTIMindtree और संवर्धन मदरसन में हो सकती है जोरदार कमाई, इन शेयरों में भी दिख सकता है जबरदस्त ऐक्शन

सरकार की कंपनी में 82% हिस्सेदारी है,मिनिमम पब्लिक होल्डिंग नियमों के लिए क्या विनिवेश की कोई योजना है, DIPAM के साथ हिस्सा बिक्री पर कोई चर्चा हुई है? इसके जवाब में रामास्वामी नारायण ने कहा कि अभी कंपनी में हिस्सा बिक्री पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। सरकार 2 साल बाद हिस्सा बिक्री पर विचार कर सकती है।

GIC RE के शेयरों की चाल पर बात करें तो आज ये शेयर 2.20 रुपए यानी 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 409.35 रुपए के आसपा कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 416.75 रुपए और दिन का लो 407.60 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 347,292 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 71,807 करोड़ रुपए है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में 8.35 फीसदी और पिछले 12 महीनों में 18.37 फीसदी रिटर्न दिया है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 29, 2025 12:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।