अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी-आवाज़
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी-आवाज़
मंथली एक्सपायरी के दिन गैप-अप ओपनिंग कारगर नहीं रही है। निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 100 अंक फिसलकर फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी ऊपर से 350 अंक फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी एक छोटे दायरे में है। वहीं INDIA VIX 4 फीसदी नीचे हैं। ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से IT में जोश है। इंफोसिस में एकफीसदी की बढ़त है। कोफोर्ज, एम्फैसिस भी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक में रिकवरी देखने को मिल रही है। कमिंस में मजबूत है। LTIMINDTREE और संवर्धन मदरसन 2-3 फीसदी चढ़े है।
एलटीआई माइंडट्री (LTIMINDTREE)
ऐसे में अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि LTIM (LTIMINDTREE) उनको पसंद है। ग्लोबल संकेत IT शेयरों के लिए पॉजिटिव। इस शेयर में शानदार मोमेंटम दिख रहा है। इसमें लगातार छठे हफ्ते तेजी का मूड कायम है। स्टॉक 20 WEMA के बाद 200 WMA पार करने की कोशिश में है। इसमें जून सीरीज में 89 फीसदी रोलओवर देखने को मिला है। वीकली बेसिस पर तीन हफ्तों से लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।
संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson)
अनुज सिंघल ने कहा कि नतीजों से पहले शेयर में अच्छा मोमेंटम है। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड कायम है। करीब 8 महीने का फॉलिंग चैनल पार हो रहा है। जून सीरीज में 78 फीसदी रोलओवर देखने को मिला है। वायदा में कल शॉर्ट कवरिंग नजर आई। वीकली बेसिस पर पिछले 4 हफ्तों से शॉर्ट कवरिंग या लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।
फोकस में इन्फोसिस, कोफोर्ज, एम्फैसिस
अनुज ने आईटी शेयरों पर बात करते हुए कहा कि टैरिफ पर कोर्ट ऑर्डर से आईटी शेयरों में जोश संभव है। अच्छे ग्लोबल संकेत IT सेक्टर के लिए पॉजिटिव हैं। डॉलर में मजबूती से IT शेयरों को फायदा होगा। सुस्त Q4 नतीजों के बाद भी IT शेयर नहीं गिरे थे। 7 अप्रैल के निचले स्तरों से निफ्टी IT इंडेक्स 21 फीसदी रिकवर हो चुका है।
उन शेयरों पर फोकस कीजिए जहां मोमेंटम है, अच्छे स्टॉक्स में रैली में भी और पोजीशन जोड़िए - अनुज सिंघल
फोकस में SAIL
अनुज का कहना है कि सेल के Q4 के नतीजे शानदार रहे हैं। अच्छे ग्लोबल संकेतों का भी तड़का है। रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 29317 करोड़ रुपए पर रही है। इसके 27,980 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। वॉल्यूम ग्रोथ 17 फीसदी रही है। इसके 10 फीसदी पर रहने का अनुमान था। EBITDA 3,484 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 2,718 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। एडजेस्टेड EBITDA 2,718 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 2797 करोड़ रुपए रहा है।
फोकस में कमिंस
अनुज का कहना है कि Q4 नतीजों के बाद मैनेजमेंट कमेंट्री ठीक-ठाक रही है। 10 बजे की अर्निंग कॉल के बाद बड़ा मूव संभव है। Q4 नतीजे मिले-जुले रहे हैं। मुनाफा 7 फीसदी घटा है। रेवेन्यू में 6 फीसदी की बढ़त हुई है। मार्जिन 23.5 फीसदी से घटकर 21.2 फीसदी रहा है।
फोकस में इंडसइंड बैंक
आज फिर शेयर में खराब खबर है। लेकिन शेयर कल ही गिर चुका है। आज गैप डाउन हुआ तो रिकवरी संभव। जोखिम पसंद ट्रेडर खरीदारी कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।