एशियाई बाजारों और वॉल स्ट्रीट की तेजी को देखते हुए लगता है मंगलवार, 20 मई को बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 और सेंसेक्स में सकारात्मक शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा,निवेशक अमेरिका के साथ हो रही भारत की व्यापार समझौते की वार्ता से सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। सुबह 7.30 बजे, GIFT निफ्टी इंडेक्स 83 अंक या 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,074 पर दिख रहा था। पिछले सत्र में, निवेशकों द्वारा ऊपरी स्तरों पर की गई लगातार बिकवाली के कारण निफ्टी 50 इंडेक्स 25,000 के अहम स्तर से नीचे आ गया।