Get App

GIFT Nifty और ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, 25200 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25700 का स्तर मुमकिन

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स 20 मई को कारोबार में सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं। निवेशक अमेरिका के साथ हो रही भारत की व्यापार समझौते की वार्ता से सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 9:08 AM
GIFT Nifty और ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत,  25200 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25700 का स्तर मुमकिन
Nifty trend: नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,800 पर तत्काल सपोर्ट। इसके बाद 24,700 के पास एक और मजबूत सपोर्ट है। चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा कि इस जोन से नीचे टूटने से बिक्री दबाव बढ़ सकता है

एशियाई बाजारों और वॉल स्ट्रीट की तेजी को देखते हुए लगता है मंगलवार, 20 मई को बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 50 और सेंसेक्स में सकारात्मक शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा,निवेशक अमेरिका के साथ हो रही भारत की व्यापार समझौते की वार्ता से सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। सुबह 7.30 बजे, GIFT निफ्टी इंडेक्स 83 अंक या 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,074 पर दिख रहा था। पिछले सत्र में, निवेशकों द्वारा ऊपरी स्तरों पर की गई लगातार बिकवाली के कारण निफ्टी 50 इंडेक्स 25,000 के अहम स्तर से नीचे आ गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत तीन चरणों में अमेरिकी व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहा है। जुलाई से पहले एक अंतरिम समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। कल अमेरिकी बाजारों ने अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में गिरावट को नजरअंदाज कर दिया। वहीं, ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने बाजार की चिंता को कम करते हुए कहा कि सरकार खर्च कम करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है।

कल एसएंडपी 500 में मामूली बढ़त देखने को मिली। इसमें 0.09 फीसदी की बढ़त रही। जबकि नैस्डैक कंपोजिट लगभगसपाट रहा और 0.02 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.32 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट की तरह ही एशियाई शेयरों में भी चार दिनों में पहली बार उछाल आया। जापान का निक्केई और टोपिक्स 0.5 और 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ मजबूती के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के कोस्पी ने शुरुआती बढ़त को कम कर दिया है। जबकि हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में करीब एक प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें