Shlokka Dyes Listing: रिएक्टिव डाई और पिगमेंट बनाने वाली श्लोका डाइज के शेयरों की 17 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेयर BSE SME पर 1 प्रतिशत घाटे में 90 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 85.50 रुपये पर लोअर सर्किट हिट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 88-91 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 57.79 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 1.12 गुना भरा था। इसमें 64 लाख नए शेयर जारी हुए। यह 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच खुला था।
