Credit Cards

जिलेट इंडिया के शेयरों में तूफान, 13% तक उछला भाव, नतीजों के बाद टूटा एक साल का रिकॉर्ड

Gillette India Share Price: जिलेट इंडिया के शेयरों में मंगलवार 29 अक्टूबर को 13 फीसदी की तगड़ी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजूबत नतीजों के बाद आई है। ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.5% बढ़कर 133.01 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
Gillette India Shares: कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक करीब 45.15% की तेजी आ चुकी है

Gillette India Share Price: जिलेट इंडिया के शेयरों में मंगलवार 29 अक्टूबर को 10 फीसदी से अधिक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान तो एक समय शेयर 13 फीसदी से भी अधिक उछलकर 9,713.90 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका पिछले एक साल का नया उच्चतम स्तर है। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजूबत नतीजों के बाद आई है। ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.5% बढ़कर 133.01 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसके रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 17.11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 781.82 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के बयान में कहा गया कि "उसे सभी मार्केट में ग्रोथ देखने को मिली है और खासतौर से ग्रामीण बाजारों से भी उसकी मांग बढ़ी है।" जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 11% बढ़कर 611.62 करोड़ रुपये रहा।

शेयर बाजारों को भेजी जानकारी के मुताबिक, जिलेट इंडिया के ग्रूमिंग सेगमेंट की रेवेन्यू में 23.02% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली, जो कि 648.9 करोड़ रुपये रही। हालांकि, इस तिमाही में ओरल केयर सेगमेंट के रेवेन्यू में 5.11% की गिरावट देखी गई और यह ₹132.92 करोड़ दर्ज की गई।


वहीं, एक अन्य फाइलिंग में जिलेट इंडिया ने जानकारी दी कि इसके डायरेक्टर और चीफ फाइनेस ऑफिसर (CFO) गौतम कामत ने इस्तीफा दे दिया है, और अब वे प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) के ग्लोबल हेडक्वार्टर्स में कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी के वाइस-प्रेसिडेंट के रूप में नई भूमिका में जा रहे हैं। कंपनी ने उनकी जगह 1 नवंबर से श्रीविद्या श्रीनिवासन को CFO और एडिशनल (एग्जिक्यूटिव) डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है।

कारोबार के अंत में, जिलेट इंडिया के शेयर 10.37 फीसदी की बढ़त के साथ 9,399 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक करीब 45.15 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों ने करीब 51 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस बढ़त के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब 30,710 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- SBI Card Q2 results: सितंबर तिमाही में 33% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू में उछाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।