Top 4 Intraday Stocks: - लगातार नौवें दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया। बाजार में निफ्टी 60 अंक गिरकर 25400 करीब पहुंचता दिखा। बैंक निफ्टी में भी ठंडा कारोबार दिखाई दिया। उधर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती कायम नजर आई। इंडिया VIX 12 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने ग्लेनमार्क फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने पीआई इंडस्ट्रीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए आरबीएल बैंक पर दांव लगाया। जबकि अमरदेव सिंह ने नैटको फार्मा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Glenmark Pharma
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Glenmark Pharma के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 1860 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 77.65 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 54 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने PI Industries पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि PI Industries में 4095 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 3970 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4135 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः - RBL Bank
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने RBL Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि RBL Bank में 260 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 270 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 255 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Natco Pharma
Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से Natco Pharma का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Natco Pharma के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1008 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 1200 से 1500 अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)