Glenmark Pharmaceuticals Stock Price: दवा कंपनी ग्लेमार्क फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में 23 सितंबर को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त खरीद देखने को मिली। इसके चलते कीमत 8 प्रतिशत तक उछल गई। लेकिन बाद में यह 5 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी ने पिछले सप्ताह के आखिर में शेयर बाजारों को बताया था कि USFDA ने ग्लेनमार्क फार्मा की छत्रपति संभाजी नगर (पुराना नाम औरंगाबाद), महाराष्ट्र में स्थित फॉर्म्युलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है।
यह इंस्पेक्शन बिना ऑब्जर्वेशन के क्लोज हो गया यानि कि USFDA (यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) को प्लांट में कोई खामी नहीं मिली। USFDA का इंस्पेक्शन 9 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक चला।
ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 23 सितंबर को बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1706 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में शेयर में पिछले बंद भाव से करीब 8.5 प्रतिशत तेजी आई और यह 1763.90 रुपये के हाई को छू गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1711.40 रुपये पर सेटल हुआ।शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,773.95 रुपये और अपर प्राइस बैंड 1,787.90 रुपये है।
साल 2024 में अब तक 100% उछला शेयर
शेयर साल 2024 में अब तक निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है। 3 महीनों में यह 39 प्रतिशत उछला है। कंपनी का मार्केट कैप 48200 करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक ग्लेनमार्क फार्मा में प्रमोटर्स के पास 46.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ब्रोकरेज फर्म Investec ने ग्लेनमार्क फार्मा शेयर के लिए 'बाय' कॉल के साथ 1,900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
जून तिमाही में ग्लेनमार्क के मुनाफे में दोगुना इजाफा
Glenmark Pharmaceuticals का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दोगुने से ज्यादा बढ़कर 340 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 150 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 3,244 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2023 तिमाही में 3,036 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।