Global Market : गिफ्ट निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा। एशिया MIXED कारोबार कर रहा। उधर फेड के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के बाद डाओ जोंस और S&P में दबाव आया। हालांकि नैस्डैक बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। इस बीच डॉलर इंडेक्स 100 के स्तर के करीब पहुंचा।
फेड का फैसला अनुमान के मुताबिक रहा। फेड ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की है। FOMC में 9:2 के फैसले में वोट पड़े। 2 अधिकारी FOMC के फैसले के खिलाफ है। 30 सालों में पहली बार अधिकारी ने असहमति जताई। बाजार में 46% लोगों को सितंबर में दरें घटने की उम्मीद है।
माइक्रोसॉफ्ट, मेटा के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। माइक्रोसॉफ्ट का शेयर
8.5% चढ़कर बंद हुआ है। मार्केट कैप 4 डॉलर लाख करोड़ के पार निकल सकता है । कल मेटा के शेयर में 12% की तेजी दिखी ।
ट्रंप ने साउथ कोरिया पर 15% टैरिफ लगाया है। अमेरिका को एक्सपोर्ट पर 15% टैरिफ लगेगा। साउथ कोरिया को एक्सपोर्ट पर कोई टैरिफ नहीं है। साउथ कोरिया 350 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। साउथ कोरिया 100 बिलियन डॉलर के LNG खरीदेगा। दूसरे एनर्जी प्रोडक्ट भी साउथ कोरिया खरीदेगा।
डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया। भारत को 25% टैरिफ और जुर्माना देना होगा। जुर्माना कितना होगा अभी तय नहीं हुआ। रूस से तेल, दूसरी चीजें खरीदने पर जुर्माना लगाया। डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ बातचीत जारी है।
कॉपर के दामों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिला। अमेरिका में एक दिन में भाव 20 परसेंट से ज्यादा टूटे। कल ट्रंप के refined कॉपर इंपोर्ट पर टैरिफ की छूट देने से असर दिखा।
एप्पल, अमेजॉन समेत कई कंपनियों के नतीजे आज आएंगे। इनिशियल जॉबलेस क्लेम, PCE के आंकड़े आएंगे। बैंक ऑफ जापान ब्याज दरों पर फैसला लेगा। चीन के PMI के आंकड़े भी आज ही आएंगे।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 200 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 40,998.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.24 फीसदी चढ़कर 23,519.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 24,786.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 3,582.73 के स्तर पर दिख रहा है।