Credit Cards

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में उछाल, यूएस मार्केट को लेकर जेपी मॉर्गन ने कहा

Global Market: गिफ्ट NIFTY 91.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 40,235.45 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.61 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.03 फीसदी गिरकर 22,485.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
सैन फ्रांसिस्को फेड चीफ मैरी डेली ने कहा टैरिफ से महंगाई बढ़ सकती है। महंगाई घटने पर ही दरें घटेंगी।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी करीब 90 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया में भी उछाल आया। कल अमेरिकी INDICES में एक परसेंट तक की तेजी रही। नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब रहे। टैरिफ घटने के बाद S&P500 का मार्केट कैप बढ़ा। S&P500 इंडेक्स का मार्केट कैप $10 लाख करोड़ बढ़ा।

यूएस मार्केट पर जेपी मॉर्गन की राय 

 


.जेपी मॉर्गन ने कहा कि रिटेल निवेशकों की खरीदारी बढ़ी। 5 सत्रों में $320 करोड़ की खरीदारी की है।बड़े टेक शेयरों में तेजी से सहारा मिला। जेपी मॉर्गन, Goldman Sachs रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी तेजी आई। इजरायल-ईरान के बीच तनाव खत्म होने से भी सपोर्ट मिला। बाजार की नजर मैक्रो डाटा पर फिलहाल कम है।

ट्रंप टैरिफ टेरर बाकी है?

रेसिप्रोकल टैरिफ पर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 9 जुलाई को रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ा सकते हैं। अमेरिका के लिए समयसीमा ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। UK और चीन से समझौता सिर्फ रूपरेखा ही है। इसे समझौता नहीं माना जाएगा। अमेरिका - चीन ने जिनेवा ट्रेड डील को लागू करने पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

टैरिफ पर US कॉमर्स सेक्रेटरी

इस बीच अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक ने कहा कि चीन पर लगे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। पहले रेयर अर्थ मिनिरल्स का एक्सपोर्ट शुरू होना चाहिए। इथेन, चिप्स और जेट इंजन के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटेगा।

अमेरिका में घटेगी दर?

सैन फ्रांसिस्को फेड चीफ मैरी डेली ने कहा टैरिफ से महंगाई बढ़ सकती है। महंगाई घटने पर ही दरें घटेंगी। वहीं रिचमंड फेड के चीफ थॉमस बार्किन ने कहा कि हालात देखते हुए फैसला लेंगे। बोस्टन फेड की चीफ सुसान कॉलिन्स ने कहा जुलाई में दरें घट सकती हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 91.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 40,235.45 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.61 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.03 फीसदी गिरकर 22,485.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,339.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।