Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 118 प्वाइंट की तेजी आई। एशियाई बाजार भी मजबूत देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई नए शिखर पर पहुंचा। US FED ने ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है। फेड के फैसले के बाद डाओ जोंस में 260 अंकों की तेजी आई। हालांकि नैस्डैक और S&P इंडेक्स 500 पर दबाव दिखा