Get App

Global Market: फेड ने ब्याज दरों में की कटौती, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दिखी तेजी, दबाव में NVIDIA

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 118 प्वाइंट की तेजी आई। एशियाई बाजार भी मजबूत देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई नए शिखर पर पहुंचा। US FED ने ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है। फेड के फैसले के बाद डाओ जोंस में 260 अंकों की तेजी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:26 AM
Global Market: फेड ने ब्याज दरों में की कटौती, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दिखी तेजी, दबाव में NVIDIA
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अनुमान के अनुसार ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती को मंजूरी दी और साल के अंत तक दो और कटौती की संभावना का संकेत दिया।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 118 प्वाइंट की तेजी आई। एशियाई बाजार भी मजबूत देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई नए शिखर पर पहुंचा। US FED ने ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है। फेड के फैसले के बाद डाओ जोंस में 260 अंकों की तेजी आई। हालांकि नैस्डैक और S&P इंडेक्स 500 पर दबाव दिखा

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार कल मिले जुले बंद हुए। डाओ जोंस 260 अंक चढ़कर बंद हुआ। कल टेक शेयरों में मुनाफावसूली दिखी। डॉलर इंडेक्स 96.22 के स्तर तक गिरा । सोने-चांदी में भी कल मुनाफावसूली दिखी। बैंक ऑफ कनाडा ने भी दरें 0.25% घटाई है।

US में घटी ब्याज दर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें