Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजार ऊपर, बाजार को उम्मीद US में घटेंगी दरें

गिफ्ट NIFTY 34.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 29,841.26 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.41 फीसदी चढ़कर 24,594.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
Global Market: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत का नरम रुख रहा। कहा भारत के साथ रिश्तों में कोई फिक्र की बात नहीं है । मैं हमेशा PM मोदी का दोस्त रहूंगा।

Global Market: भारत के लिए ट्रंप का बयान भारतीय बाजारों का मूडसुधार सकता है। गिफ्ट निफ्टी करीब 34 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर नजर आ रहा है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी INDICS में हल्की गिरावट दिखी थी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ 200 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। S&P500, नैस्डेक हल्के लाल निशान में बंद हुए। बाजार को 17 सितंबर को दरें घटने की उम्मीद है। 11% लोगों को 0.50% कटौती की उम्मीद कर रहे है जबकि 65.3% लोगों को दिसंबर में भी दरें घटने की उम्मीद है।

US प्रेसिडेंट ट्रंप का बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत का नरम रुख रहा। कहा भारत के साथ रिश्तों में कोई फिक्र की बात नहीं है । मैं हमेशा PM मोदी का दोस्त रहूंगा। PM मोदी ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं का पूरा समर्थन करेगे। दोनों देश ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं।

PM मोदी का बयान


भारत और अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदार है। भारत-US के बीच सकारात्मक, दूरदर्शी साझेदारी है। राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं का पूरा समर्थन करते है। संबंधों पर ट्रंप की सकारात्मक मूल्यांकन की सराहना करते है। राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते है।

भारत पर बोले हॉवर्ड लुटनिक

US के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा भारत को दोनों में से एक पक्ष को चुनना होगा। या तो अमेरिका का समर्थन करे, नहीं तो 50% टैरिफ दे। एक या दो महीने में भारत बातचीत की मेज पर होगा । एक या दो महीने में भारत ट्रंप से माफी मांगेगा।

US में घटेंगी दरें?

LPL फाइनेंशियल का कहना है कि फेड अगले हफ्ते दरें घटा सकता है। जॉब मार्केट में कमजोरी से दरें घट सकती हैं। BofA को भी 17 सितंबर को दरें घटने की उम्मीद जताई है। वहींBarclays के मुताबिक 2025 में तीन कटौती की उम्मीद है। Principal AMC मंदी नहीं अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है।

जापान में राजनीतिक संकट?

प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा पद छोड़ेंगे। नया PM बनने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। LDP ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत खोया।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 34.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 29,841.26 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.41 फीसदी चढ़कर 24,594.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 25,463.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,808.18 के स्तर पर दिख रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2025 8:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।