Defence Stocks : रक्षा मंत्री के साथ बैठक से पहले डिफेंस कंपनियों का जोश हाई, 3.5% भागा HAL का शेयर

Defence Stocks : HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक के साथ बड़ा करार किया है। इस खबर के चलते आज डिफेंस शेयरों में जोश है। HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक से जेट इंजन के लिए करार किया है। इस करार के तहत जनरल इलेक्ट्रिक F404-GE-IN20 जेट इंजन का सप्लाई करेगी। जनरल इलेक्ट्रिक इस तरह के 113 जेट इंजन HAL को सप्लाई करेगी

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
Defence Stocks : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सरकारी डिफेंस कंपनियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में 16 सरकारी डिफेंस कंपनियां शामिल होंगी। रक्षा मंत्री इस बैठक में कंपनियों के परफॉर्मेंस का रिव्यू करेंगे

Defence Stocks : डिफेंस शेयरों में आज जोरदार एक्शन दिख रहा है। HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक के साथ बड़ा करार किया है। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सरकारी डिफेंस कंपनियों से मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्री के साथ बैठक से पहले डिफेंस कंपनियों का जोश हाई दिख रहा है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। गार्डन रीच, भारत डायनेमिक्स और कोचिन शिपयार्ड सरपट भागे हैं। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में डिफेंस कंपनियों के कैपेक्स पर चर्चा संभव है। Hindustan Aeronautics 148.40 रुपए यानी 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 4765 रुपए के आसपास नजर रहा है। Bharat Elec 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 414.70 पर और Bharat Dynamics 3.93 फीसदी की तेजी के साथ 1,504.60 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

HAL-GE के बीच करार

HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक के साथ बड़ा करार किया है। इस खबर के चलते आज डिफेंस शेयरों में जोश है। HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक से जेट इंजन के लिए करार किया है। इस करार के तहत जनरल इलेक्ट्रिक F404-GE-IN20 जेट इंजन का सप्लाई करेगी। जनरल इलेक्ट्रिक इस तरह के 113 जेट इंजन HAL को सप्लाई करेगी। इन जेट इंजनों का इस्तेमाल तेजस 97 LCA Mk1A में होगा। F404-GE-IN20 इंजन की डिलीवरी 2027 से शुरु होगी। GE सभी इंजन की सप्लाई 2032 तक पूरा कर लेगी।


Stock Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में खरीदारी का मूड, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

फोकस में सरकारी डिफेंस कंपनियां

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सरकारी डिफेंस कंपनियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में 16 सरकारी डिफेंस कंपनियां शामिल होंगी। रक्षा मंत्री इस बैठक में कंपनियों के परफॉर्मेंस का रिव्यू करेंगे। अगले 5 सालों में सरकारी डिफेंस कंपनियो के रिसर्च और डेवलपमेंट में 32,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री के साथ बैठक में कंपनियों के कैपेक्स पर चर्चा संभव है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।