Credit Cards

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मजबूती, Goldman Sachs ने S&P500 का लक्ष्य बढ़ाया

Global Market: गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 4,310.48 के स्तर पर दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी चढ़कर 26,202.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 26,218.00 के स्तर पर नजर आ रहा

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
Goldman Sachs ने S&P500 का लक्ष्य बढ़ाया। S&P500 का लक्ष्य बढ़ाकर 6800 किया। गोल्डमैन सैक्स ने S&P500 इंडेक्स 6-12 महीनों में 7000-7200 का होगा ।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजार मजबूत हुए। वहीं अमेरिकी INDICES में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी। रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P इंडेक्स बंद हुए।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल तेजी के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए। टेक शेयरों की तेजी ने जोश भरा। निचले स्तरों से डाओ 350 अंक रिकवर हुआ। S&P500, नैस्डेक इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए । 2025 में S&P500 28वीं बार रिकॉर्ड स्तरों बंद। मजबूत मांग से 4% चढ़कर एप्पल बंद हुआ जबकि ओरेकल कॉर्पोरेशन 6% चढ़कर बंद हुआ। 2025 में अब तक ओरेकल का भाव दो गुना हुआ ।

NVIDIA का बड़ा दांव


कंपनी OpenAI में $100 बिलियन का निवेश करेगी। नए डाटा सेंटर और AI इंफ्रा पर कंपनी खर्च करेगी । कंपनी OpenAI को डाटा सेंटर बनाने में मदद करेगी । कम से कम 10GW का डेटा सेंटर बनाने में मदद करेगी। AI मॉडल को लागू करने, ट्रेनिंग एडवांस चिप भी देगी।

फेड अधिकरियों का बड़ा बयान

स्टीफन मिरान ने आर्थिक नुकसान रोकने के लिए दरें कम होनी चाहिए। स्टीफन मिरान ने ही ब्याज दरों में 0.50% का समर्थन किया था जबकि अल्बर्टो मुसलेम के मुताबिक महंगाई के कारण ज्यादा कटौती की गुंजाइश कम है। वहीं बेथ एम. हैमैक ने कहा कि आगे दरों में कटौती पर सावधानी बरतनी चाहिए। अर्थव्यवस्था को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए सावधानी जरूरी है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल और दो अन्य अधिकारी आज बोलेंगे।

पुतिन ने दिए संकेत

रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक में भाषण दिया। रूस START संधि का 1 और साल पालन करेगा । संधि की शर्तें 5 फरवरी 2026 को खत्म हो रही हैं । पुतिन ने कहा कि मौजूदा परेशानियों के लिए पश्चिम जिम्मेदार है । पश्चिम के विनाशकारी व्यवहार ही जिम्मेदार है।

क्या है START संधि?

पहली बार संधि पर 1991 में साइन हुआ। पहली संधि दिसंबर 1994 से लागू हुई। US, रूस के परमाणु हथियारों की संख्या सीमित हुई। हथियारों की संख्या 1550 तक सीमित कर दी गई। हर देश को एक दूसरे के हथियारों की जांच कर सकता है।

अमेरिकी बाजारों पर भरोसा

Goldman Sachs ने S&P500 का लक्ष्य बढ़ाया। S&P500 का लक्ष्य बढ़ाकर 6800 किया। गोल्डमैन सैक्स ने S&P500 इंडेक्स 6-12 महीनों में 7000-7200 का होगा । UBS ने S&P500 का लक्ष्य बढ़ाकर 6800 किया। जून 2026 तक S&P500 इंडेक्स 7500 का होगा।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 4,310.48 के स्तर पर दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी चढ़कर 26,202.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 26,218.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 3,795.64 के स्तर पर दिख रहा है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।