Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी INDICES में दिखा शानदार REBOUND

गिफ्ट NIFTY 10.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 47,503.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.21 फीसदी चढ़कर 27,248.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:40 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी INDICES में दिखा शानदार REBOUND
कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए । शुक्रवार की गिरावट का 75% रिकवर हुए।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में भी नरमी नजर आ रही है, लेकिन अमेरिकी INDICES में शानदार REBOUND दिखा। नैस्डैक 2% दौड़ा । डाओ जोंस भी करीब 600 प्वाइंट उछला है। S&P 500 का वैल्युशन 25 सालों में सबसे ज्यादा रहा।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए । शुक्रवार की गिरावट का 75% रिकवर हुए। डाओ करीब 600 अंक चढ़कर बंद हुआ । S&P500 के हर 5 में से 4 शेयरों में तेजी आई। S&P500 का वैल्यूएशन 25 सालों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा।

US-चीन के बीच ट्रेड टेंशन बढ़ने की आशंका है। बाजार को कंपनियों से काफी ज्यादा उम्मीदें है। उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तों निराशा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें