गिफ्ट निफ्टी 106 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है। एशिया में भी मजबूती देखने को मिली। डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर कारोबार कर रहा। डाओ जोन्स कल करीब 500 अंक चढ़कर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा पौने तीन परसेंट उछला है। 1974 के बाद पहली बार S&P500 में इतनी तेजी दिखी।
