Credit Cards

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में तेजी, 2 हफ्तों में ईरान पर फैसला लेंगे ट्रंप

गिफ्ट NIFTY 99.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 38,450.12 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी गिरकर 21,917.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 9:53 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने कहा कि ईरान पर हमला करना है या नहीं अभी तय नहीं है। दो हफ्ते में तय करेंगे हमला करना है या नहीं। ईरान से अब भी बातचीत की संभावना मौजूद है।

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रहा है। उधर डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट आई। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। कल Juneteenth holiday की वजह से अमेरिका में छुट्टी थी। ईरान और इजराइल जंग का 8वां दिन है। दोनों तरफ से वार पलटवार जारी है। इधर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया। ईरान के खिलाफ जंग में अमेरिका शामिल होगा या नहीं राष्ट्रपति ट्रंप इसका फैसला अगले 2 हफ्ते में लेंगे।

अभी आर-पार में वक्त?

ट्रंप ने कहा कि ईरान पर हमला करना है या नहीं अभी तय नहीं है। दो हफ्ते में तय करेंगे हमला करना है या नहीं। ईरान से अब भी बातचीत की संभावना मौजूद है। हलांकि बातचीत होगी या नहीं कह नहीं सकते है। डिप्लोमेसी का मौका होगा तो ट्रंप फायदा उठाएंगे।


इजरायल-ईरान युद्ध का असर

अमेरिका ईरान पर हमले की तैयारी कर रहा है। हफ्ते के अंत में ईरान पर हमले की संभावना है। अमेरिकन एयरलाइंस ने दोहा के लिए उडानें रद्द कीं। FBI को हिजबुल्लाह का 'स्लीपर सेल' होने की आशंका है। FBI ने अमेरिका में घरेलू निगरानी बढ़ा दी है।

अभी क्या हैं हालात?

अस्पताल पर हमला करने वाली ईरानी मिसाइल में फ्रेगमेंटेड वारहेड था। ईरान ने 2017 में फ्रेगमेंटेड वारहेड वाली मिसाइलें पेश की थी।

नेतन्याहू की ईरान को दो-टूक

ईरान की परमाणु, बैलिस्टिक क्षमताओं को नष्ट करना लक्ष्य है। ईरान में सरकार बदलने के लिए परिस्थितियाँ पैदा कर सकते हैं। हमने ईरान के आधे से अधिक मिसाइल लांचर नष्ट किए।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 99.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 38,450.12 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी गिरकर 21,917.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 23,504.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 3,364.83 के स्तर पर दिख रहा है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।