Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, पॉवेल के समर्थन में उतरा यूएस बाजार?

Global Market: गिफ्ट NIFTY 41.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 39,682.33 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.34 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.08 फीसदी चढ़कर 23,060.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
Goldman Sachs के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। इस साल Goldman Sachs अब तक 22% चढ़ चुका है।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। इधर एशिया बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स भी नीचे है, हलांकि कल अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। Dow Jones 230 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि S&P 500 और Nasdaq में भी 0.3% की तेजी रही। लेकिन इस तेजी के पीछे कई घटनाक्रम रहे, खासतौर से ट्रंप द्वारा फेड चेयरमैन को हटाने की खबर ने बाजार को हिला दिया।

क्यों अस्थिर हुआ बाजार?

ऐसी खबर आई है कि पॉवेल को बर्खास्त करने की योजना बना रही है। व्हाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से योजना बनने की खबर आई। खबर आने के बाद कल डाओ जोन्स 450 अंक गिरा। हालांकि डॉनल्ड ट्रंप ने ऐसी किसी भी खबर को बेबुनियाद बताया। ट्रंप बोले वो सिर्फ इसकी संभावना पर चर्चा कर रहे थे।

पॉवेल के समर्थन में बाजार?


BofA के CEO Brian Moynihan ने कहा फेड की स्वतंत्रता उसकी साख है। JPMorgan के CEO Jamie Dimon बोले, "कौन चेयरमैन है, इससे फर्क नहीं पड़ता, स्वतंत्रता जरूरी है"। वहीं Goldman Sachs के CEO David Solomon ने कहा कि "मौद्रिक नीति के लिए फेड की स्वायत्तता सुपर इम्पॉर्टेंट है।

नतीजों का दिखा असर

Goldman Sachs के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। इस साल Goldman Sachs

अब तक 22% चढ़ चुका है। कमजोर नतीजों से मॉर्गन स्टेनली का शेयर दबाव में दिखा। बैंक ऑफ अमेरिका ने भी अच्छे नतीजे पेश किए।

बोले फेड के अधिकारी

न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स ने कहा कि टैरिफ का असर महंगाई पर पड़ेगा। आने वाले महीनों में असर दिख सकता है। फेड का मौजूदा स्टांस पूरी तरह से सही है। अटलांटा फेड के प्रेसिडेंट राफेल बोस्टिक ने कहा कि दरों को स्थिर रखने के लिए समर्थन जारी रहेगा।

ट्रंप का टैरिफ वॉर!

ट्रंप बोले 150+ देशों को टैरिफ लेटर भेजेंगे। टैरिफ 10%, 15% हो सकती है, अभी तय नहीं हुआ।भारत के साथ डील का ऐलान जल्द हो सकता है। भारत के साथ डील करने के बेहद करीब हैं। यूरोपीय यूनियन के साथ भी डील जल्द हो सकती है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 41.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 39,682.33 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.34 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.08 फीसदी चढ़कर 23,060.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,500.36 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,505.22 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।