Global Market: गिफ्ट निफ्टी 100 अंक ऊपर, एशियाई बाजारों में रौनक, डॉलर इंडेक्स 98 के स्तर के नीचे फिसला

Global Market: गिफ्ट NIFTY 103.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 38,750.47 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.94 फीसदी चढ़कर 22,398.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने से ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिला।

Global Market: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने से ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की तेजी आई। एशिया भी ऊपर कामकाज कर रहे है। वहीं कल अमेरिकी INDICES में शानदार तेजी रही। डाओ जोंस 500 प्वाइंट उछला है। नैस्डैक में करीब डेढ़ परसेंट की तेजी देखने को मिला। कंपोजिट इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से 300 अंक दूर है। ईरान के राष्ट्रपति ने जंग खत्म होने का ऐलान किया।

इजरायल-ईरान युद्ध के बाद

अमेरिका के हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए हैं। लेकिन इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम 3-6 महीने पीछे चला गया है। हमले में ईरान का एनरिच यूरेनियम के भंडार नष्ट नहीं हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान कभी भी परमाणु क्षमता हासिल नहीं कर पाएगा। दूसरी ओर, इजरायल ने कहा है कि ईरान परमाणु क्षमता दोबारा बनाएगा तो फिर हमला करेंगे। हमें ट्रंप से बड़ा कोई दूसरा दोस्त कभी नहीं मिला।


पॉवेल की टेस्टीमनी

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अगर महंगाई घटी तो दरों में कटौती संभव है। दरों में कटौती की कोई जल्दबाजी नहीं है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी अच्छा कर रही है। जून, जुलाई के महंगाई के आंकड़ों पर नजर रहेगी। अमेरिका फेड के मेंबर क्रिस्टोफर वॉलर ने कहा है कि जेरोम पॉवेल को दरों में कटौती की कोई जल्दी नहीं हैं। जुलाई से दरों में कटौती की शुरुआत हो सकती है।

दरों पर बोले डॉनल्ड ट्रंप

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि दरों में कटौती अब तक न होना अफोसजनक है। अब तक तो दरें 2.5-3% घट जानी चाहिए थीं।

कमोडिटी बाजार का हाल

ब्रेंट $69 और WTI $66 के ऊपर कायम है। अमेरिका में इन्वेंटरी घटने से सपोर्ट मिला। ट्रंप ने कहा कि ईरान से तेल खरीदना चीन जारी रख सकता है। COMEX पर सोना $3350 के करीब पहुंचा है। डॉलर इंडेक्स 98 के स्तर के नीचे फिसला है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 103.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 38,750.47 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.94 फीसदी चढ़कर 22,398.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,360.28 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,422.36 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।