Credit Cards

Global market: Apple Inc में भारी बिकवाली, अमेरिकी बाजार पर दिखा दबाव

अमेरिका में रिटेल स्टॉक बढ़ती महंगाई के इस दौर में कंज्यूमरों के विश्वास का मापक बन गए है। इस साल S&P 500 के रिटेल इंडेक्स में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है

अपडेटेड Nov 26, 2022 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
साप्ताहिक आधार पर देखें तो इस हफ्ते अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। उसमें भी डाओ जोन में सबसे ज्यादा 1.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

शुक्रवार को Nasdaq गिरावट के साथ बंद हुआ। Apple Inc की तरफ से बने दबाव ने बाजार पर असर दिखाया। इसके अलावा चीन में कोविड -19 के बढ़ते कहर और ब्लैक फ्राइडे की बिकवाली ने भी बाजार सेटीमेंट खराब किया। नवंबर महीने में चीन के Foxconn plant से iPhone के शिपमेंट में गिरावट की खबर के चलते Apple के शेयर कल 2 फीसदी टूट गए। कल के कारोबार में Target Corp, Macy's Inc और Best Buy Co Inc में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला जबकि इसी दौरान S&P consumer discretionary इंडेक्स में मामूली बढ़त हुई।

 iPhone के उत्पादन को बड़ा झटका

बतातें चलें कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के कारण iPhone के उत्पादन ईकाई में मजदूरों ने आंदोलन किया है जिसके चलते iPhone के उत्पादन को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका में ऊंची महंगाई दर और ठंडी पड़ती ग्रोथ के बीच रिटेल बिक्री पर गिरावट देखने को मिली है। इसका भी बाजार पर निगेटिव असर देखने को मिला।


बताते चलें कि अमेरिका में रिटेल स्टॉक बढ़ती महंगाई के इस दौर में कंज्यूमरों के विश्वास का मापक बन गए हैं। इस साल S&P 500 के रिटेल इंडेक्स में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में S&P 500 इंडेक्स में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है ।

Lithium की कीमतों में 1,200% की तेजी पर लगा ब्रेक, चीन के EV मार्केट में मांग घटने से मिला झटका

कैसी रही इंडेक्स का चाल?

कल के कारोबार में Dow Jones 152.97 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 34347.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं S&P 500  इंडेक्स 1.14 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 4,026.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nasdaq 58.96 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 11,226.36 के स्तर पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर इस हफ्ते अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए 

हालांकि साप्ताहिक आधार पर देखें तो इस हफ्ते अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। उसमें भी डाओ जोन में सबसे ज्यादा 1.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिकन स्टॉक मार्केट सिर्फ आधे समय खुले हुए थे जबकि गुरुवार को थैंक्स गिविंग डे (Thanksgiving) के कारण अमेरिकन बाजार बंद थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।