Credit Cards

Lithium की कीमतों में 1,200% की तेजी पर लगा ब्रेक, चीन के EV मार्केट में मांग घटने से मिला झटका

चीन में लिथियम की कीमतें पिछले एक साल में करीब तीन गुना बढ़ी हैं, वहीं 2020 के बाद से इनमें 1,200% से अधिक की तेजी आई है

अपडेटेड Nov 25, 2022 पर 8:28 PM
Story continues below Advertisement
चीन में Lithium की कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है

Lithium Prices: लिथियम की कीमतों में पिछले 2 सालों से जारी भारी तेजी पर लगाम लगता दिख रहा है। चीन (China) के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में निकट भविष्य में मांग सुस्त होने की चिंताओं के चलते लिथियम की कीमतें पिछले कुछ दिनों में गिरी हैं। लिथियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरियों (EV Battery) को बनाने में होता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक-व्हीकल की मांग में कमी इसकी कीमतों को प्रभावित कर सकती है। वैसे भी चीन दुनिया का सबसे इलेक्ट्रिक-व्हीकल बाजार है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में Lithium की कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही लिथियम सप्लाई करने वाली कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार 25 नवंबर को जारी एक आंकड़े के मुताबिक, अक्टबूर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन में पिछले महीने के मुकाबले करीब 20% की गिरावट आई है।

Rystad Energy के शंघाई के एनालिस्ट सुसान झोऊ ने बताया, "लिथियम की कीमतों में अगले साल की शुरुआत तक कुछ गिरावट जारी रहने की संभावना है।" उन्होंने कहा, "बैटरी बनाने वाली कंपनियों को अपना स्टॉक खत्म करने की जरूरत है। वहीं EV मैन्युफैक्चरर्स का ध्यान अपने सालाना लक्ष्यों को पूरा करने पर है।"


यह भी पढ़ें-Adani Enterprises लाएगी अपना FPO, नए शेयर जारी कर ₹20,000 करोड़ जुटाने का प्लान, जानें डिटेल

पिछले एक साल में तीन-गुनी हुई कीमत

Asian Metal Inc के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में लिथियम की कीमतें पिछले एक साल में करीब तीन गुना बढ़ी हैं। वहीं 2020 के बाद से इनमें 1,200% से अधिक की तेजी आई है।

एनालिस्ट्स की क्या है राय?

Morgan Stanley ने एक नोट में कहा, "हमें निकट-भविष्य में लिथियम मार्केट के मजबूत बने रहने की उम्मीद है, जिससे उसकी कीमतों को मजबूती मिलेगा। हालांकि हम इस बात की तरफ भी ध्यान खींचा चाहते हैं, तो जब EV की मांग कमजोर होने लगेगी और कंपनियां लिथियम के ऑर्डर को देने और इनवेंट्री बनाने को लेकर अधिक सतर्क हो जाएंगी, तब इसकी कीमतों में गिरावट आने की संभावना है।"

सरकारी सब्सिडी होगी बंद?

चीन में लिथियम की कीमतों को बढ़ाने के पीछे एक प्रमुख वजह सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी है। चीन की सरकार EV गाड़ियों की खरीद पर सब्सिडी देती है, जिससे इसकी मांग में काफी उछाल आई थी। हालांकि यह सब्सिडी अब 2022 के अंत में खत्म हो जाएगी। इस बीच ऐसी अटकलें है कि सरकार इस सब्सिडी को आगे भी बढ़ा सकती है। इस बीच चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी BYD ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाना शुरू कर दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।