Credit Cards

Reliance Campa Sure: रिलायंस कम कीमत वाली स्ट्रेटेजी से क्या पैकेज्ड वाटर बाजार में भी जियो और कैंपा कोला जैसी सफलता हासिल कर पाएगी?

पैकेज्ड वाटर के बाजार में इंडिया में Bisleri, Aquafina और Kinley जैसे ब्रांड्स का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रहा है। रिलायंस ने सितंबर में Campa Sure लॉन्च किया। यह ब्रांड अक्टूबर में पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगा

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस ने बोतलबंद पानी के बाजार में ऐसे वक्त एंट्री की है, जब 2030 तक इस मार्केट की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब बोतलबंद पानी के बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है। सवाल है कि क्या कंपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बाजार में वैसी सफलता हासिल कर पाएगी जैसी टेलीकॉम और सॉफ्ट ड्रिंक्स में इसने हासिल की थी। इंडिया में बोतलबंद पानी का बाजार 20,000 करोड़ रुपये का है। रिलायंस कम कीमत में पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर पेश कर बड़ी हलचल मचा सकती है। कंपनी ने हाल में कैंपा श्योर और इंडिपेंडेंस वाटर ब्रांड्स पेश किए हैं। बिसलेरी, एक्वाफिना और किनले जैसे ब्रांड्स के मुकाबले इनकी कीमतें 20-43 फीसदी तक कम हैं।

सितंबर में लॉन्च किया कैंपा श्योर

पैकेज्ड वाटर के बाजार में इंडिया में Bisleri, Aquafina और Kinley जैसे ब्रांड्स का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रहा है। रिलायंस ने सितंबर में Campa Sure लॉन्च किया। यह ब्रांड अक्टूबर में पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीड की सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कम कीमतों पर प्रोडक्ट्स पेश कर बोतलबंद पानी के बाजार में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है। कैंपा श्योर के एक लीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये है। इसके मुकाबले बिसलेरी, एक्वाफिना और किनले की एक लीटर की बोतल की कीमत 20 रुपये है।


प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले कम कीमत

कैंपा श्योर की 2 लीटर की बोतल की कीमत 25 रुपये है। इसके मुकाबले Bisleri, Aquafina और Kinley की 2 लीटर की बोतल की कीमत 30-35 रुपये है। रिलायंस के पानी के दूसरे ब्रांड इंडिपेंडेंस की कीमत तो और भी प्रतिस्पर्धी है। इस ब्रांड की 1.5 लीटर की बोतल की कीमत 20 रुपये है, जबकि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की बोतल की कीमतें 30-35 रुपये के बीच हैं। रिलायंस की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी कैंपा कोला ड्रिंक्स जैसी है। इसकी 200 एमएल बोतल की कीमत 10 रुपये है।

रिलायंस ने 2023 में कैंपा को लॉन्च किया था

कैंपा कोला की 20 ML की बोतल 10 रुपये में बाजार में आने के बाद पेप्सिको और कोका-कोला जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां अपने प्रोड्क्ट्स की कीमतों में बदलाव करने को मजबूर हुईं। इसके अलावा अपने मार्केट शेयर को घटने से बचाने के लिए उन्हें प्रमोशन भी बढ़ाने पड़े हैं। रिलायंस ने कैंपा को ऑफिशियली 2023 में लॉन्च किया था। उसने इस ब्रांड को प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से खरीदा था। देश के बड़े शेयरों में कैंपा की बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी हो गई है। इससे सॉफ्ट ड्रिंक्स के दो सबसे बड़े ब्रांड्स की बादशाहत को खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में रिलायंस ने ईमेल से पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए।

यह भी पढ़ें: Qualcomm India: क्वालकॉम इंडिया में चिप पैकेजिंग शुरू करना चाहती है, सीओओ आकाश पालकीवाला ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

2030 डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

रिलायंस ने बोतलबंद पानी के बाजार में ऐसे वक्त एंट्री की है, जब 2030 तक इस मार्केट की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद जताई जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में बोतलबंद पानी का बाजार पिछले पांच सालों में 40-45 फीसदी बढ़ा है। इसमें तेजी से बढ़ती आबादी, विदेशी पर्यटकों की ज्यादा आवक और क्लीन टैप वाटर की कम सप्लाई का हाथ है। यूनाइटेड नेशंस की मार्च 2023 में आई रिपोर्ट में बताया गया था कि 2018-2021 के बीच मिनरल वाटर की तेज ग्रोथ के मामले में इंडिया दूसरे पायदान पर था।

डिसक्लोजर: मनीकंट्रोल नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का नियंत्रण है, जिसकी सोल बेनेफिशियरी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।