LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग कंपनी को ₹1349 करोड़ का मुनाफा, NII में उछाल

LIC Housing Q2 Results: LIC हाउसिंग फाइनेंस का सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹1,349 करोड़ पहुंच गया। NII में 3.3% की बढ़त दर्ज हुई। हालांकि, स्टॉक बीते एक साल में करीब 7% गिरा है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
LIC Housing के शेयर बुधवार को नतीजों के ऐलान से पहले 1.37% चढ़कर ₹593.90 पर बंद हुए।

LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC Housing Finance Ltd ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1.6% सालाना बढ़त के साथ ₹1,349 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹1,328 करोड़ था।

लोन डिमांड और ब्याज आय से मिली सहारा

LIC हाउसिंग को स्थिर लोन डिमांड और बेहतर इंटरेस्ट इनकम का फायदा मिला। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.3% बढ़कर ₹2,048 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹1,981 करोड़ थी। LIC Housing भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। इसे किफायती और मिड-इनकम हाउसिंग सेगमेंट में मजबूत डिमांड से मदद मिल रही है।


पिछली तिमाही (Q1) का प्रदर्शन भी रहा स्थिर

जून तिमाही (Q1FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.4% बढ़कर ₹1,364 करोड़ रहा था, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹1,306 करोड़ था। इस दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹7,233 करोड़ रहा और NII 4% बढ़कर ₹2,076 करोड़ पहुंच गया।

कंपनी के कुल डिस्बर्समेंट ₹13,116 करोड़ रहे, जो एक साल पहले ₹12,915 करोड़ थे। इनमें से इंडिविजुअल होम लोन डिस्बर्समेंट ₹11,247 करोड़ रहे, जो सालाना आधार 3% की बढ़त दिखाते हैं। वहीं, प्रोजेक्ट लोन डिस्बर्समेंट में तेज गिरावट आई और यह ₹521 करोड़ से घटकर ₹156 करोड़ रह गया।

LIC Housing के शेयरों का हाल

LIC Housing के शेयर बुधवार को नतीजों के ऐलान से पहले 1.37% चढ़कर ₹593.90 पर बंद हुए। पिछले काफी समय से स्टॉक में सुस्ती है। बीते 6 महीने में इसने 2.13% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान स्टॉक में 6.83% की गिरावट आई है। इसका मार्केट कैप 32.67 हजार करोड़ रुपये है।

Stocks to Watch: गुरुवार 30 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 21 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।