अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुक्रवार 25 नवंबर को बताया कि वह एक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए नए शेयर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार के विस्तार में करेगी। Adani Enterprises ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने आज 25 नवंबर को हुई बैठक में एक और पब्लिक इश्यू ऑफर के तहत नए इक्विटी शेयर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने की मंजूरी दी है।"
Adani Enterprises के नए शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को लेकर शेयरहोल्डरों से पोस्टल बैलेट के जरिए मंजूरी ली जाएगी।
FPO से Adani Enterprises को होंगे ये फायदे
Adani Enterprises की 72.63% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास
अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है और इस समय वह सिविल एविएशन से लेकर डेटा सेंटर्स तक का कारोबार करती है। प्रमोटरों के पास फिलहाल Adani Enterprises के 72.63 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 27.37 फीसदी में करीब 20 फीसदी बीमा कंपनियों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के पास है।
शेयर बाजार में जब किसी कंपनी को सूचीबद्ध होता है, तो वह अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाती है। एक बार शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद जब कंपनी अपने निवेशकों को नए शेयर जारी करना चाहती है, तो वह FPO यानी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर की प्रक्रिया अपनाती है। यह अतिरिक्त इक्विटी पूंजी जुटाने का एक तरीका है जो कंपनी की अपने कारोबार को चलाने या उनकी विस्तार योजनाओं को पूरा करने में मदद करता है।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर इस महीने 17.29% उछले
इस बीच अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.54% फीसदी गिरकर 3,900.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 17.29% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयर करीब 90 फीसदी मजबूत हुए हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 127.12 फीसदी की उछाल आई है।