Credit Cards

Adani Enterprises लाएगी अपना FPO, नए शेयर जारी कर ₹20,000 करोड़ जुटाने का प्लान, जानें डिटेल

Adani Enterprises को इस FPO से अपने डेट रेशियो को सुधारने में मदद मिलेगी, साथ ही उसके निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ेगी

अपडेटेड Nov 25, 2022 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises के शेयरों में पिछले 4 सालों में 2000% से भी अधिक की उछाल आई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुक्रवार 25 नवंबर को बताया कि वह एक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए नए शेयर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार के विस्तार में करेगी। Adani Enterprises ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने आज 25 नवंबर को हुई बैठक में एक और पब्लिक इश्यू ऑफर के तहत नए इक्विटी शेयर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने की मंजूरी दी है।"

    Adani Enterprises के नए शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को लेकर शेयरहोल्डरों से पोस्टल बैलेट के जरिए मंजूरी ली जाएगी।

    FPO से Adani Enterprises को होंगे ये फायदे

    ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज को इस फंडिंग से अपने डेट रेशियो को सुधारने में मदद मिल सकती है और लेंडर्स भी इसकी मांग कर रहे थे। साथ ही अडानी ग्रुप के निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ेगी। साथ ही यह अधिक एनालिस्ट्स को स्टॉक के कवरेज के लिए आकर्षित कर सकता है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 4 सालों में 2000% से भी अधिक की उछाल आई है। हालांकि इसके बावजूद अभी इस स्टॉक को सिर्फ 2 एनालिस्ट्स ही कवर कर रहे हैं।


    यह भी पढ़ें- Zomato, Nykaa और Paytm समेत इन 6 कंपनियों ने डुबोए 2 लाख करोड़, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

    Adani Enterprises की 72.63% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास

    अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है और इस समय वह सिविल एविएशन से लेकर डेटा सेंटर्स तक का कारोबार करती है। प्रमोटरों के पास फिलहाल Adani Enterprises के 72.63 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 27.37 फीसदी में करीब 20 फीसदी बीमा कंपनियों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के पास है।

    FPO क्या होता है?

    शेयर बाजार में जब किसी कंपनी को सूचीबद्ध होता है, तो वह अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाती है। एक बार शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद जब कंपनी अपने निवेशकों को नए शेयर जारी करना चाहती है, तो वह FPO यानी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर की प्रक्रिया अपनाती है। यह अतिरिक्त इक्विटी पूंजी जुटाने का एक तरीका है जो कंपनी की अपने कारोबार को चलाने या उनकी विस्तार योजनाओं को पूरा करने में मदद करता है।

    अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर इस महीने 17.29% उछले

    इस बीच अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.54% फीसदी गिरकर 3,900.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 17.29% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 6 महीने में इसके शेयर करीब 90 फीसदी मजबूत हुए हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 127.12 फीसदी की उछाल आई है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।