Global Market: ट्रंप - शी जिनपिंग की मुलाकात पर बाजार की नजर, गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

Global Market: दुनिया भर के बाजारों की नजरें ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात पर है। दक्षिण कोरिया में दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील पर बात हो रही है। इधर US में दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला है

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
जेरोम पॉवेल ने अपने बयान में कहा दिसंबर में एक और रेट कट अभी तय नहीं है। चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई दर में इजाफा होगा।

Global Market: दुनिया भर के बाजारों की नजरें ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात पर है। दक्षिण कोरिया में दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील पर बात हो रही है। इधर US में दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला है। एशिया भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 50 अंकों का प्रेशर झेल रहा है।

फेड के बड़े फैसले

अमेरिकी FED ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की, लेकिन दिसंबर पॉलिसी में एक और RATE CUT को लेकर अनिश्चितता बढ़ी। ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की। इस साल फेड ने दूसरी बार कटौती की है। समर्थन में 10, खिलाफ 2 वोट पड़े। बेंचमार्क रेट की रेंज घटकर 3.75%-4% पर आया। स्टीफन ने 0.50% कटौती का समर्थन किया। अमेरिकी फेड के गवर्नर स्टीफन मिरान हैं। कैनसस फेड चीफ ने यथास्थिति के पक्ष में वोट किया।


क्या बोले जेरोम पॉवेल?

जेरोम पॉवेल ने अपने बयान में कहा  दिसंबर में एक और रेट कट अभी तय नहीं है। चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई दर में इजाफा होगा। महंगाई दर को लेकर अब भी चिंता बरकरार है। ट्रंप टैरिफ के कारण मंहगाई दर में बढ़ोतरी की। इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। हाल के महीने में लेबर बाजार की चुनौतियां बढ़ी है।

तेजी में NVIDIA

कंपनी का मार्केट कैप $5 लाख करोड़ के पार निकला है। मार्केट कैप में $1 लाख करोड़ सिर्फ 3 महीने में जुड़े है। 9 जुलाई को मार्केट कैप $4 लाख करोड़ के पार निकला था । 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 20% चढ़ चुका है

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 75.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51,275.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.14 फीसदी चढ़कर 28,334.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 26,543.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 4,016.95 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।