Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया में मजबूती नजर आई। वहीं अमेरिका के तीनों INDICES ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले नए शिखर पर बंद हुए । कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट गिरकर 65 डॉलर के नीचे आया। रूस पर अमेरिकी Sanctions के चलते ग्लोबल सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बढी है। उधर, US-चीन के बीच ट्रेड डील के होने उम्मीद में सोना तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा है। 4000 डॉलर के नीचे फिसला।
कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। डाओ ने कल 48000 को टेस्ट किया। इंट्रा-डे में S&P500 इंडेक्स 6900 के पार निकला। वहीं Nvidia का शेयर कल 5% चढ़कर बंद हुआ। GTC सम्मेलन में ऐलानों से Nvidia में तेजी आई। Nvidia का मार्केट कैप $5 लाख करोड़ के करीब पहुंचा । $4 लाख करोड़ के पार एप्पल का मार्केट कैप निकला। आज ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड फैसला लेगा। बाजार में 99% लोगों को दरें 0.25% घटने की उम्मीद है।
ब्लैकवेल GPU ताइवान के बजाय एरिजोना में बनेंगे। ब्लैकवेल GPU कंपनी की सबसे AI चिप है। GPU चिप की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने Nokia में $1 बिलियन का निवेश करने की घोषणा की। Nokia का शेयर 22% उछला। Nvidia अब 5G और 6G बेस स्टेशनों के लिए चिप्स बनाएगी। US Department of Energy के साथ मिलकर 7 नए सुपरकंप्यूटर बनाने की योजना है हालांकि, चीन में Nvidia की मौजूदगी पर अब भी स्पष्टता नहीं है।
Amazon ने फिर से जॉब कट्स का ऐलान किया । 14,000 कर्मचारियों की छंटनी जो कुल कॉर्पोरेट स्टाफ का लगभग 4% है। CEO एंडी जैसी ने पहले ही चेताया था कि AI ऑटोमेशन से वर्कफोर्स छोटा होगा। छंटनी का असर लॉजिस्टिक्स, पेमेंट्स, गेमिंग और AWS यूनिट्स पर रहेगा। कंपनी 2026 में कुछ क्षेत्रों में हायरिंग करेगी, लेकिन “अनावश्यक लेयर्स हटाने” की प्रक्रिया जारी रहेगी।
कंपनी का मार्केट कैप $4 लाख करोड़ रुपये पर रहा। Nvidia, माइक्रोसॉफ्ट के बाद दूसरी कंपनी है। शेयर अप्रैल के निचले स्तरों से 56% चढ़ा। मार्केट कैप में $1.4 लाख करोड़ जुड़े। आईफोन 17 की मजबूत मांग से सपोर्ट मिला।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक
अर्थिक विकास के नई नीति बनाने का फैसला। नीति में घरेलू मांग, खपत बढ़ाने पर जोर होगा। अगले 5 सालों में खपत बढ़ाने पर जोर होगा। टेक, मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा पहली प्राथमिकता रहेगी। एक्सपोर्ट पर निर्भरता कम करने पर भी जोर होगा।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 88.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.01 फीसदी की बढ़त के साथ 51,231.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.56 फीसदी चढ़कर 28,386.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 4,002.83 के स्तर पर दिख रहा है।