अमेरिका में आज महंगाई आंकड़ों से पहले ग्लोबल संकेत मंगलमय नजर आ रहे है। SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है । एशिया भी मजबूती दिख रही है। कल अमेरिकी बाजार भी 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुए। जबकि डाओ जोन्स 377 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ । वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.14% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ।
एनर्जी को छोड़ सभी सेक्टर्स में तेजी दिखी। फेड गवर्नर मिशेल बोमन दरों में बढ़ोतरी के पक्ष में है । इस बीच खबर है कि मेटा, Twilio नौकरी से और लोगों को निकालेंगे। Twilio अपने वर्क फोर्स में 17% की कमी करेगा। Twilio ने सितंबर 2022 में 11% लोगों को नौकरी से निकाला था। लिंक्डइन ने भी सोमवार को रिक्रूटिंग डिपार्टमेंट से छंटनी की है।
इधर जेपी मॉर्गन ने कहा है कि बॉन्ड के लिए निवेशक शेयरों को छोड़ें। मॉर्गन स्टेनली को अमेरिकी बाजारों में दबाव की आशंका दिख रही है। आज बैंक ऑफ जापान के नए प्रमुख का चुनाव होगा।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 19.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 27,588.96 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.52 फीसदी चढ़कर 15,624.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 21,139.79 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.63 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 3,291.87 के स्तर पर दिख रहा है।