Global Market:गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया में मिला जुला कारोबार हो रहा है, उधर नैस्डैक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। लेकिन डाओ जोंस पौने तीन सौ प्वाइंट फिसला है।
Global Market:गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया में मिला जुला कारोबार हो रहा है, उधर नैस्डैक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। लेकिन डाओ जोंस पौने तीन सौ प्वाइंट फिसला है।
अमेरिकी बाजारों का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए । हालांकि नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ । टेक शेयरों में तेजी से नैस्डैक को सहारा मिला। वहीं डाओ जोंस 200 अंक गिरकर बंद हुआ। S&P500 इंडेक्स हल्के लाल निशान में बंद हुआ । 2002 के बाद S&P500 का P/E सबसे ज्यादा रहा।
ट्रुथ सोशल पर बोले ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। NATO देशों की मंजूरी का इंतजार है। चीन पर भी 50-100% का टैरिफ संभव है। रूस से तेल खरीदने के कारण चीन पर टैरिफ संभव है। यूक्रेन युद्ध खत्म होते ही टैरिफ वापस ले लिए जाएंगे।
US-चीन में बनेगी बात
US-चीन दोनों देश के अधिकारी कल मैड्रिड में मिले। BTA पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए अधिकारी मिले। अगले महीने कोरिया में ट्रंप और शी जिनपिंग मिलेंगे। चीन पहले ही US सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की जांच कर रहा है। US सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के खिलाफ एंटी डंपिंग जांच भी शामिल कर रहा है। डॉनल्ड ट्रंप इस हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे।
US फेड पर सबकी नजर
93% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है। 17 सितंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। आगे किस रफ्तार से दरें घटेंगी अभी ये साफ नहीं है। दरें घटीं तो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली बार होगा। ब्लूमबर्ग को इस साल दो कटौती की उम्मीद है।
इस हफ्ते कहां रहेगी नजर?
कल अमेरिका में रिटेल सेल्स, IIP, बिजनेस इन्वेंटरी के आंकड़ें आएंगे। जबकि गुरुवार को जॉबलेस क्लेम और मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े जारी होगे। जिसपर बाजार की नजर है। वहीं चीन में आज रिटेल बिक्री, इंडस्ट्रियल आउटपुट और जॉबलेस रेट के आंकड़ें आएंगे।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 37.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 44,768.12 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.53 फीसदी गिरकर 25,338.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 26,448.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ3,857.23 के स्तर पर दिख रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।