Global Market: टैरिफ वॉर की चिंता थोड़ी कम होने से दुनिया भर के बाजारों में रौनक लौटी। गिफ्ट निफ्टी में करीब 280 प्वाइंट का उछाल आया। एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। पिछले 2 सत्रों के दौरान डाओ जोंस में 1000 प्वाइंट का उछाल आया। बता दें कि कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए।
टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा फैसला
टैरिफ पर ट्रंप का एक और यू-टर्न लिया है। स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को नए टैरिफ से छूट मिली। चीन से आने वाले प्रोडक्ट पर भी नया टैक्स नहीं लगेगा। चुनिंदा ऑटो कंपनियों को भी राहत के संकेत मिले। ट्रंप ने कहा कि ये केवल अस्थायी राहत मिली है। 20% फेंटेनाइल टैरिफ अभी भी लागू है। टैरिफ में छूट भूल सुधार की ओर छोटा कदम है।
कार कंपनियों को मिलेगी राहत?
ऑटोमोबाइल इंपोर्ट पर 25% टैरिफ अभी भी लागू है। ट्रंप ने कहा कि कुछ कंपनियों की मदद करना चाहते हैं। फोर्ड, जनरल मोटर्स, स्टेलेंटिस के शेयर 6% तक चढ़े। हालांकि टेस्ला के शेयर पर बयान का कोई असर नहीं दिखा।
टैरिफ से नहीं मिलेगी राहत?
अमेरिका ने फार्मा की जांच शुरू की है। सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स की जांच जारी है। 1 अप्रैल से सेक्शन 232 के तहत जांच शुरू किया।
ट्रंप के खिलाफ खुला मोर्चा?
ट्रंप टैरिफ के खिलाफ कारोबारी कोर्ट पहुंचे। 5 कारोबारियों के ग्रुप ने कोर्ट में याचिका दायर की है। कारोबारियों की दलील है कि दूसरे देशों के साथ व्यापार घाटा आर्थिक आपातकाल नहीं है। ट्रंप ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है।
यूएस 10 ईयर बॉन्ड यील्ड शुक्रवार को 4.57% तक पहुंचकर नीचे आया। Scott Bessent ने कहा कि विदेशी निवेशकों ने US ट्रेजरी नहीं बेचे। पिछले हफ्ते के 10 और 30yr ट्रेजरी नीलमी में विदेशी डिमांड बढ़ी है। US फेड ने कहा कि बॉन्ड मार्केट में किसी भी अस्थिरता से निपटने के लिए "पर्याप्त टूल्स" मौजूद है।
क्रूड के भाव में फिर से तेजी
ब्रेंट क्रूड का भाव फिर से $65 प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि 2026 तक ऑयल सरप्लस बना रह सकता है। इस बीच सोना ने छुआ $3260 का नया रिकॉर्ड स्तर पहुंचा है। कॉमेक्स पर सोना अब भी $3200 प्रति औंस के ऊपर बरकरार है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 280 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 34,279.58 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.35 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.27 फीसदी चढ़कर 19,761.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 21,424.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 3,251.82 के स्तर पर दिख रहा है।