Global market: शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एक्सॉन (Exxon) और इंटेल (Intel) के मजबूत कारोबारी अपडेट ने अमेजोन की मंदी की चेतावानी के असर को कम कर दिया है। इस बीच आए इकोनॉमिक आंकड़ों से अमेरिका में अगले हफ्ते ब्याज दरों में बढ़त की उम्मीद बढ़ गई है। अमेरिका में आयल कंपनी एक्सॉन मोबिल कार्पोरेशन ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ। पहली तिमाही में कंपनी के तेल और गैस प्रोडक्शन में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। अच्छे नतीजों के दम पर कल के कारोबार में ये शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। S&P एनर्जी इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की बढ़त लेने में कामयाब रहा था। चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल के शेयर भी कल के कारोबार में 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। कंपनी ने कहा कि साल की दूसरी छमाही में कंपनी के ग्रॉस मर्जिन में सुधार देखने को मिलेगा।
Amazon.com इंक ने जारी किया अलर्ट
दूसरी तरफ उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद Amazon.com इंक ने फरवरी की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े एक दिवसीय गिरावट का सामना किया और 4 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ। कंपनी ने कहा है कि उसके क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार की ग्रोथ में आगे सुस्ती देखने को मिल सकती है। इसका असर कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी इंडेक्स पर भी देखने के मिला। इस इंडेक्स में कल 0.04 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।
फर्स्ट रिपब्लिक बैंक में 49 फीसदी की गिरावट
बाजार बंद होने के बाद अमेरिका के एक और रीजनल बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक में 49 फीसदी की गिरावट आई और ये 1.77 डॉलर प्रति शेयर पर जाता दिखा। इसके पहले रेग्युलर मार्केट में भी इसमें 43 फीसदी की गिरावट आई है। अमेरिका का ये बैंक भी मुश्किल में है। लोग इसके भी दिवालिया होने के कगार पर होने के लेकर डरे हुए हैं।
लेकिन बेंचमार्क एस एंड पी 500 इंडेक्स वीकली और डेली दोनों की आधार पर बढ़त लेकर बंद हुआ। इसके साथ ही ये लगातार दूसरे महीने बढ़त दर्ज करता दिखा। अल्फाबेट इंक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प और मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक सहित मेगाकैप कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों से इस इंडेक्स को मदद मिली।
शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 272 अंक या 0.8 फीसदी बढ़कर 34,098.16 पर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 34.13 अंक या 0.83फीसदी बढ़कर 4,169.48 पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 84.35 अंक या 0.69 फीसदी बढ़कर 12,226.58 पर पहुंच गया।
वोलैटिलिटी इंडेक्स में नरमी
CBOE वोलैटिलिटी इंडेक्स (.VIX) कल 1.25 अंक नीचे गिरकर 15.78 पर बंद हुआ। ये नवंबर 2021 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर था। इस इंडेक्स को वॉल स्ट्रीट के फियर गेज के नाम से भी जाना जाता है। ये बाजार की संभावित वोलैटिलिटी का अंदाजा लगाने का काम करता है।
मासिक और साप्ताहिक आधार पर कैसी रही इंडेक्स की चाल
मासिक आधार पर देखें तो अप्रैल महीने में एसएंडपी 1.5 फीसदी बढ़ा है। जबकि डॉव 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक बहुत ही मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, सप्ताहिक आधार पर देखें तो एसएंडपी और डाओ में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि नैस्डैक 1.3 फीसदी बढ़ा है।