Credit Cards

Global market : ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, डाओ जोन्स में लगातार छठे दिन गिरावट, एशियाई बाजारों में भी कमजोरी

कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोन्स लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ। अप्रैल के बाद डाओ जोन्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। US के अनुमान से कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। लगातार 9वें दिन एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो में दबाव देखने को मिला

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
चीन की सेंट्रल इकोनॉमिक वर्क कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है। इसमें 2025 में पब्लिक बॉरोइंग और स्पेंडिंग बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पॉलिसी में खपत बढ़ाने पर सरकार का जोर है

Global market : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत नहीं नजर आ रहे हैं। कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। आज गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 अंको की गिरावट देखने को मिल रही है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। इधर अमेरिका में होलसेल महंगाई अनुमान से ज्यादा निकलने से बाजारों में मुनाफावसूली दिखी।

गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोन्स लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ। अप्रैल के बाद डाओ जोन्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। US के अनुमान से कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। लगातार 9वें दिन एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो में दबाव देखने को मिला। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 234.44 अंक या 0.53 फीसदी गिरकर 43,914.12 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 32.94 अंक या 0.54 फीसदी गिरकर 6,051.25 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 132.05 अंक या 0.66 फीसदी गिरकर 19,902.84 पर बंद हुआ। AI रेवेन्यू में 220 फीसदी की बढ़त के कारण ब्रॉडकॉम के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कमजोर परिणामों के बाद एडोब के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसमें दो वर्षों में सबसे अधिक गिरावट आई ।


अमेरिकी प्रोड्युसर प्राइस डेटा

अंडे की कीमतों में उछाल के कारण अप्रत्याशित बढ़त देखने को मिली। थोक कीमतों में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि इसके 0.2 फीसदी पर रहने कै अनुमान था। इसमें जून के बाद से सबसे अधिक बढ़त हुई है। थोक कीमतों में साल-दर-साल 3 फीसदी की वृद्धि हुई है। ये 2023 की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी बढ़त है। बर्ड फ्लू के प्रभाव के कारण अंडे की कीमतों में पिछले महीने से 55 फीसदी की बढ़त हुई है।

अमेरिकी बाजारों से संकेत

अगले हफ्ते की फेड बैठक से पहले दबाव देखने को मिल रहा है। डाओ जोन्स कल लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ। अप्रैल के बाद डाओ जोन्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। अनुमान से कमजोर आर्थिक आंकड़ों और मुनाफावसूली से दबाव बना। इनिशियल जॉबलेस क्लेम आंकड़े दो महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ये आंकड़ें 2.20 लाख के अनुमान के मुकाबले 2.42 लाख पर रहे हैं। इस बीच ECB ने भी अनुमान के मुताबिक ब्याज दरें 25 bps घटाईं हैं। स्विस नेशनल बैंक ने ब्याज दरें 50 bpsघटाई (अनुमान 25 bps) हैं।

बॉन्ड यील्ड और डॉलर के हाल पर नजर डालें तो डॉलर इंडेक्स 107 के स्तर के पार निकल गया है। डॉलर इंडेक्स में कल लगातार 5वें दिन तेजी जारी रही। 10 सालों की US बॉन्ड यील्ड 4.15 फीसदी तक फिसलने के बाद 4.33 फीसदी तक पहुंच गई है।

चीन के बड़े ऐलान

चीन की सेंट्रल इकोनॉमिक वर्क कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है। इसमें 2025 में पब्लिक बॉरोइंग और स्पेंडिंग बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पॉलिसी में खपत बढ़ाने पर सरकार का जोर है। राजकोषीय घाटा 4 फीसदी तक बढ़ सकता है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख है। निक्केई में 1.14 फीसदी की गिरावट दिख रही है। हालांकि, स्ट्रेटटाइम्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 1.54 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान के बाजार में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है। कोस्पी में 0.52 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। हालांकि शांघाई कंपोजिट में 1.51 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।