किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) की बॉयोकान (Biocon) ₹4500 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए दिग्गज वैश्विक बॉयो-फार्मा एडवाइजर्स के तौर पर काम के लिए चार इंवेस्टमेंट बैंकों से बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र ने बताया कि बॉयोकान ने हाल ही में फंड जुटाने की अपनी योजना में कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनले, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी सिक्योरिटीज को शामिल किया है। कंपनी क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए फंड जुटा सकती है। जानकारी के मुताबिक यह इश्यू जनवरी 2026 तक खुल सकता है।
इस मामले में आधिकारिक तौर पर कंपनी ने बस इतना बताया है कि बोर्ड ने ₹4500 करोड़ तक का फंड क्यूआईपी, राइट्स इश्यू, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट या प्राइवेट अलॉटमेंट के जरिए जुटाने की मंजूरी दी है। प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए इसे 31 दिसंबर, 2025 को ईजीएम में पेश किया जाएगा। इन पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स के बॉयोकान में विलय के लिए Mylan को पेमेंट करने में किया जाएगा। कंपनी ने बैंकर्स के नाम का खुलासा नहीं किया।
Biocon और Biocon Biologics के विलय का क्या है मामला?
बॉयोकान ने 6 दिसंबर को बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स को अपने में मिलाने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा कि सब्सिडरी बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स में बाकी हिस्सेदारी करीब $550 करोड़ के वैल्यूएशन पर से खरीदेगी। कंपनी ये शेयर Mylan Inc, सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंसेज, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 2 और एक्टिव पाइन एलएलपी से खरीदेगी। यह खरीदारी $81.5 करोड़ में होगी जिसमें से $40 करोड़ तो यह कैश में देगी। वहीं $41.5 करोड़ का शेयर स्वैप होगा जिसके तहत बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स के हर 100 शेयरों पर ₹405.78 के भाव पर बॉयोकान के 61.70 शेयरों का स्वैप रेश्यो तय किया गया। इस इंटीग्रेशन को लेकर बॉयोकॉन किण मजूमदार शॉ की अगुवाई में एक गवर्नेंस काउंसिल और बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स के सीएमडी श्रीहास तांबे की अगुवाई में इंटीग्रेशन मैनेजमेंट कमेटी बना रही है।
जून में भी आ चुका है का Biocon का QIP
बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स के विलय के लिए जरूरी कैश के इंतजाम को लेकर बॉयोकान क्यूआईपी इश्यू लाने की तैयारी में है। खास बात ये है कि कंपनी करीब 6 महीने पहले जून में भी ऐसा इश्यू ला चुकी है। जून में बॉयोकान ने ₹4500 करोड़ का क्यूआईपी इश्यू पेश किया था। यह इश्यू बैलेंस शीट को मजबूत करने और इनोवेशन में निवेश के लिए लाया गया था। यह इश्यू 16-19 जून तक खुला था और इसमें देशी-विदेशी का काफी दिलचस्पी दिखी थी।
बॉयोकान के शेयर आज दबाव में दिखे। आज बीएसई पर यह 2.23% की गिरावट के साथ ₹384.05 के भाव पर बंद हुआ है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें बॉयोकान 3 मार्च 2025 को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹290.80 पर था। इससे आठ महीने में यह 46.13% उछलकर 18 नवंबर 2025 को ₹424.95 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।