Global Market: ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत, गिफ्ट निफ्टी 90 अंक नीचे, यूएस मार्केट में दिखा दबाव

ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 90 प्वाइंट का दबाव दिखा रहा है। ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर 25% तो चीन पर 10% टैरिफ लगाने से डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 8:26 AM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ अमेरिका के चीन इन्वेस्टमेंट माइकल हार्टनेट ने कहा कि US के महंगे शेयरों की जगह सस्ते अंतरराष्ट्रीय स्टॉक खरीदें।

ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 90 प्वाइंट का दबाव दिखा रहा है। ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर 25% तो चीन पर 10% टैरिफ लगाने से डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। इस बीच टैरिफ वार से सोना नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

ट्रंप लगाएंगे टैरिफ?

व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी ने बयान दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि 1 फरवरी को टैरिफ लगना तय है। 1 मार्च से टैरिफ लगने की खबर गलत है।


टैरिफ पर बोले डोनल्ड ट्रंप

EU पर टैरिफ लगाने के लिए ठोस कदम लेंगे। 18 फरवरी से स्टील पर टैरिफ लगेगा। चिप्स ऑयल एंड गैस पर भी टैरिफ लगेगा। टैरिफ लगने से महंगाई नहीं बढ़ेगी। 1 फरवरी से कनाडा पर 25 फीसदी, मैक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगेगा।

माइकल हार्टनेट की चेतावनी

बैंक ऑफ अमेरिका के चीन इन्वेस्टमेंट माइकल हार्टनेट ने कहा कि US के महंगे शेयरों की जगह सस्ते अंतरराष्ट्रीय स्टॉक खरीदें। बड़े टेक शेयर बहुत ज्यादा महंगे हो चुके हैं। इस बीच फेड गवर्नर मिशेल बॉमन ने कहा है कि महंगाई में और सुधार जरूरी है। महंगाई कम होने पर ही दरों में आगे कटौती के रास्ते खुलेंगे।

FIIs - DIIs के आंकड़े

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल भी कैश मार्केट में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन, बिकवाली का ये आंकड़ा पहले के कुछ दिनों के मुकाबले बेहद कम रहा। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल भी कैश मार्केट में खरीदारी की है।

Share Market Live Updates: बजट के बाद क्या डिफेंस, PSU और रेलवे स्टॉक्स को लगेंगे पंख

Nifty Strategy for Budget 2025: बजट के दिन निफ्टी-बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर बनेगा मुनाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।