Global Markets: वॉल स्ट्रीट गिरावट के साथ हुआ बंद, AI बबल और महंगाई के डर से निवेशक रहे दूर

Wall street : नैस्डैक कम्पोजिट 398.69 अंक, यानी 1.69 फीसदी गिरकर 23,195.17 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 इंडेक्स 73.59 अंक यानी 1.07 फीसदी गिरकर 6,827.41 पर बंद हुआ । इस हफ़्ते, S&P 500 में 0.63 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 1.62 फीसदी की गिरावट आई

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
कमजोर फाइनेंशियल फोरकास्ट के बाद गुरुवार को लगभग 11 फीसदी की गिरावट के बाद क्लाउड सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल में 4.5 फीसदी की और गिरावट आई

US Markets : शुक्रवार को S&P 500 और नैस्डैक 1 फीसदी से ज़्यादा गिरकर बंद हुए। ब्रॉडकॉम और ओरेकल ने AI बबल से जुड़ी चिंताएं बढ़ा दीं। इसके अलावा कुछ पॉलिसी मेकरों ने मॉनेटरी पॉलिसी में ढील देने के खिलाफ राय जाहिर की। इससे U.S. ट्रेजरी यील्ड ने बाजार पर और दबाव बनाया। ऐसे में निवेशकों ने टेक्नोलॉजी सेक्टर से निकल कर दूसरे सेक्टर में निवेश किया।

इस हफ़्ते सेंट्रल बैंक की इंटरेस्ट रेट में कटौती के खिलाफ वोट देने वाले फेडरल रिज़र्व के अधिकारियों के एक ग्रुप ने महंगाई के ऊंचे स्तर को लेर चिंता जताई है। उनका कहना है कि महंगाई अभी भी इतनी ज़्यादा है कि कम उधार लागत को सही नहीं ठहराया जा सकता। उनके इस कथन के बाद ट्रेजरी यील्ड बढ़ गई।

चिप बनाने वाली कंपनी ब्रॉडकॉम के शेयरों में 11.4 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के कमजोर मार्जिन के गाइडेंस ने शेयर पर दबाव बनाया। कंपनी के गाइडेंस से बढ़ते AI इन्वेस्टमेंट से होने वाले मुनाफे को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं।


कमजोर फाइनेंशियल फोरकास्ट के बाद गुरुवार को लगभग 11 फीसदी की गिरावट के बाद क्लाउड सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल में 4.5 फीसदी की और गिरावट आई। शुक्रवार को ब्लूमबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट को खारिज करने के बाद भी ओरेकल के शेयर दबाव में रहे। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के लिए बनने वाले ओरेकल के डेटा सेंटर में देरी हो रही है।

नैस्डैक कम्पोजिट 398.69 अंक, यानी 1.69 फीसदी गिरकर 23,195.17 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 इंडेक्स 73.59 अंक यानी 1.07 फीसदी गिरकर 6,827.41 पर बंद हुआ । इस हफ़्ते, S&P 500 में 0.63 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 1.62 फीसदी की गिरावट आई। S&P 500 के 11 इंडस्ट्री सेक्टर में से छह गिरावट के साथ बंद हुए।

 

 

एच-1बी वीजा फीस के खिलाफ 20 अमेरिकी राज्यों ने किया मुकदमा, ट्रंप पर भारी पड़ा उनका तुगलकी फरमान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।