US Markets : शुक्रवार को S&P 500 और नैस्डैक 1 फीसदी से ज़्यादा गिरकर बंद हुए। ब्रॉडकॉम और ओरेकल ने AI बबल से जुड़ी चिंताएं बढ़ा दीं। इसके अलावा कुछ पॉलिसी मेकरों ने मॉनेटरी पॉलिसी में ढील देने के खिलाफ राय जाहिर की। इससे U.S. ट्रेजरी यील्ड ने बाजार पर और दबाव बनाया। ऐसे में निवेशकों ने टेक्नोलॉजी सेक्टर से निकल कर दूसरे सेक्टर में निवेश किया।
इस हफ़्ते सेंट्रल बैंक की इंटरेस्ट रेट में कटौती के खिलाफ वोट देने वाले फेडरल रिज़र्व के अधिकारियों के एक ग्रुप ने महंगाई के ऊंचे स्तर को लेर चिंता जताई है। उनका कहना है कि महंगाई अभी भी इतनी ज़्यादा है कि कम उधार लागत को सही नहीं ठहराया जा सकता। उनके इस कथन के बाद ट्रेजरी यील्ड बढ़ गई।
चिप बनाने वाली कंपनी ब्रॉडकॉम के शेयरों में 11.4 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के कमजोर मार्जिन के गाइडेंस ने शेयर पर दबाव बनाया। कंपनी के गाइडेंस से बढ़ते AI इन्वेस्टमेंट से होने वाले मुनाफे को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं।
कमजोर फाइनेंशियल फोरकास्ट के बाद गुरुवार को लगभग 11 फीसदी की गिरावट के बाद क्लाउड सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल में 4.5 फीसदी की और गिरावट आई। शुक्रवार को ब्लूमबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट को खारिज करने के बाद भी ओरेकल के शेयर दबाव में रहे। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के लिए बनने वाले ओरेकल के डेटा सेंटर में देरी हो रही है।
नैस्डैक कम्पोजिट 398.69 अंक, यानी 1.69 फीसदी गिरकर 23,195.17 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 इंडेक्स 73.59 अंक यानी 1.07 फीसदी गिरकर 6,827.41 पर बंद हुआ । इस हफ़्ते, S&P 500 में 0.63 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 1.62 फीसदी की गिरावट आई। S&P 500 के 11 इंडस्ट्री सेक्टर में से छह गिरावट के साथ बंद हुए।