Get App

Global Market: ग्लोबल संकेत अच्छे, गिफ्ट निफ्टी करीब 40 प्वाइंट ऊपर, एशिया की मिलीजुली चाल

गिफ्ट निफ्टी करीब 40 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया में मिलाजुला रुख है। इधर दरों में कटौती की उम्मीद में अमेरिकी बाजार कल 1 फीसदी तक उछले थे। S&P 500 इंडेक्स और NASDAQ में लगातार चौथे दिन तेजी दिखी। vahin यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इस साल ब्याज दरों में दूसरी बार 0.25% कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 8:03 AM
Global Market: ग्लोबल संकेत अच्छे, गिफ्ट निफ्टी करीब 40 प्वाइंट ऊपर, एशिया की मिलीजुली चाल
बाजार में लोगों को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। 18 सितंबर को अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा।

Global Market:  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटीव संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 40 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया में मिलाजुला रुख है। इधर दरों में कटौती की उम्मीद में अमेरिकी बाजार कल 1 फीसदी तक उछले थे। S&P 500 इंडेक्स और NASDAQ में लगातार चौथे दिन तेजी दिखी। vahin यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इस साल ब्याज दरों में दूसरी बार 0.25% कटौती की है। इस बीच ECB के बाद अगले हफ्ते फेड के भी ब्याज दरें घटाने की उम्मीद से सोने की चमक बढ़ी है। करीब 2% की तेजी के साथ नए शिखर पर सोना पहुंचा है। COMEX पर गोल्ड 2560 डॉलर के पार निकला है। वहीं क्रूड में भी 2% का उछाल आया है।

बाजार में लोगों को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। 18 सितंबर को अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार में 35% लोगों को दरों में 0.50% कटौती की उम्मीद है। ECB ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। इस बीच अमेरिकी की बॉन्ड यील्ड पर नजर डालें तो 30 साल की यील्ड 3.97 फीसदी पर है जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.65 फीसदी, 5 साल की यील्ड 3.43 फीसदी पर आ गई है।

7वें आसमान पर सोना

इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने का भाव पहुंचा है। US में स्पॉट का भाव $2560 के पार निकला है। COMEX पर दिसंबर वायदा $2590 के पार निकला है। बाजार में अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। 18 सितंबर को US फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें