Globtier Infotech IPO Listing: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ग्लोबटियर इंफोटेक के शेयरों की आज BSE SME पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था और एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर ही नहीं पाया था। खुदरा निवेशकों के दम पर ओवरऑल इस आईपीओ को 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹72 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹57.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा जब शेयर और नीचे आए। टूटकर यह ₹754.72 (Globtier Infotech Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 24% घाटे में हैं।
Globtier Infotech IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
ग्लोबटियर इंफोटेक का ₹31.05 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-28 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 2.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था और महज 63% भरा था और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 2.04 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹27.44 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 5,00,800 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹8.30 कर्ज हल्का करने, ₹11.50 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Globtier Infotech के बारे में
वर्ष 2012 में बनी नोएडा की ग्लोबटियर इंफोटेक मैनेज्ड आईटी और एसएपी सपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर है। यह आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। हाल ही में इसने साइबरसिक्योरिटी सर्विसेज को और बेहतर किया है। यह छोटे, मंझले और स्टार्टअप कंपनियों को सर्विसेज देती है। यह आईटी फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज, एप्लीकेशन सपोर्ट, ऐप डेवलपमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और क्लाउड सॉल्यूशंस जैसी सर्विसेज ऑफर करती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹3.35 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹3.74 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹5.50 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 4% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹94.81 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान कंपनी पर कर्ज भी लगातार बढ़ा जोकि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹8.06 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹12.60 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹12.21 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।