GMDC Share Price: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों में आज 18 जुलाई को 14% से अधिक की तूफानी तेजी देखने को मिली। खबरें है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रेयर अर्थ मैग्नेट संकट से निपटने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स की एक अहम बैठक बुलाई है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि ये बैठक आज दोपहर में होने का अनुमान है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई पर चीन की ओर से लगाए लगाए गए अनौपचारिक प्रतिबंधों को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस संकट का असर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर गंभीर रूप से पड़ सकता है।
मई और जून में कई ऑटो कंपनियों ने भी चेतावनी दी थी कि अगर चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई बहाल नहीं हुई, तो उनका उत्पादन लगभग ठप हो सकता है। ऐसे में भारत सरकार इस संकट से निपटने के लिए लोकलाइजेशन नियम में ढील देने और पूरी तरह से बने हुए मोटर्स के आयात की अनुमति पर भी विचार कर रही है।
GMDC ने पहले ही रेयर अर्थ और दूसरे क्रिटिकल मिनरल्स से जुड़े सेक्टर में प्रवेश करने की मंशा जताई थी। मई में कंपनी ने कहा था कि उसने इस सेक्टर के लिए 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी रणनीति की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। GMDC के मैनेजमेंट ने रेयर अर्थ को कंपनी के फ्यूचर के लिए लिए "वैल्यू ड्राइवर" बताया है।
आज शेयर बाजार में इस खबर का असर साफ देखा गया। कारोबार के दौरान GMDC के शेयर 14% तक चढ़कर 435 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 33.54 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
भारी उद्योग मामलों के मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हाल ही में कहा था कि सरकार रेयर अर्थ सप्लाई संकट को लेकर काम कर रही है। इसके तहत, एक ₹1,345 करोड़ की प्रोत्साहन योजना पर विचार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश में रेयर अर्थ मैग्नेट के स्थानीय प्रोसेसिंग को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत शुरूआत में दो मैन्युफैक्चरर्स को सब्सिडी देने की बात कही गई है, जो आगे चलकर बढ़ भी सकती है। यह योजना फिलहाल अंतर-मंत्रालयी विचार-विमर्श के चरण में है।
कौन-कौन हैं भारत के संभावित दावेदार?
भारत के रेयर अर्थ मिशन के लिए GMDC एक प्रमुख वैकल्पिक सप्लायर्स के तौर पर उभर सकती है। GMDC के अलावा NMDC, कोल इंडिया, हिंदुस्तान जिंक, वेदांता और MOIL भी इस मिशन में अहम भूमिका निभा सकती है। सरकार इस साल अब तक रणनीतिक खनिजों के चार ब्लॉक की नीलामी कर चुकी है, जिनमें से एक ब्लॉक पूरी तरह से रेयर अर्थ पर केंद्रित है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।