GMDC में आज करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दरअसल सरकार रेयर अर्थ स्कीम को पुश देने की योजना बना रही है। सरकार की रेयर अर्थ को जोरदार पुश देने की तैयारी है। इसके लिए 5,000 करोड़ रुपए खर्च करके रेयर अर्थ स्कीम को बढ़ाने की योजना है। इस निवेश के बाद 6000 MT प्रोडक्शन का लक्ष्य है। सरकार की इस योजना से EVs, विंड टर्बाइन, डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी। देश में रेयर अर्थ मैग्नेट की 4000 MT की डिमांड है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2030 तक रेयर अर्थ मैग्नेट डिमांड दोगुना हो सकती है।
भारत में 6.9 mmt रेयर अर्थ रिजर्व है, लेकिन उत्पादन सिर्फ 2,900 टन होता है। कंपनी पहले ही रेयर अर्थ माइनिंग में उतरने का खुलासा किया था। कंपनी की क्रिटिकल मिनरल्स में 3000-4000 करोड़ रुपए की निवेश की योजना है।
बता दें कि रेयर अर्थ ऐसे तत्त्व हैं जो मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, MRI मशीनें, विंड टर्बाइन, डिफेंस इक्विपमेंट्स और यहां तक कि ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी में भी इस्तेमाल होते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये ऊर्जा की खपत कम करते हैं और मशीनों को हल्का, टिकाऊ और तेज बनाते हैं। भारत हर साल करीब 3.3 करोड़ डॉलर के रेयर अर्थ और उनके यौगिक इम्पोर्ट करता है।
GMDC के शेयर की बात करें तो फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 34.50 रुपए यानी 9.03 फीसदी की तेजी के साथ 416 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 424 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 19,810,613 शेयर के आसपास है। 1 हफ्ते में ये शेयर 1.53 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.23 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में ये शेयर 36.53 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 29.33 फीसदी की तेजी आई है। 1 साल में ये शेयर 5.29 फीसदी और 3 साल में 147.50 फीसदी भागा है।