GMR Airports share price : GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंट्राडे में शेयर 110 रुपये के पार भी निकल गया। दरअसल BOFA SECURITIES ने GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के चलते इस शेयर में आज जोरदार तेजी आई। GMR एयरपोर्ट्स पर BofA Securities ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की। स्टॉक के लिए उसने 128 रुपए का टारगेट दिया है।
ब्रोकरेज का कहना है कि GMR एयरपोर्ट्स से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। देश में ट्रैवेलिंग की डिमांड बढ़ रही है। नॉन-एअरो और रियल एस्टेट के मौके भी बढ़ रहे हैं। कानूनी मोर्चे पर भी फैसले कंपनी के पक्ष में आए हैं। GMR एयरपोर्ट्स का वैल्युएशन आकर्षक है। स्टॉक 15 गुना एडजस्टेड EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा ै जो इसके वैल्युएशन को आकर्षक बनाता है।
GMR एयरपोर्ट्स : पॉजिटिव फैक्टर्स
कई ब्रोकरेज ने GMR एयरपोर्ट्स के लक्ष्य बढ़ाए हैं। पाकिस्तान का एयरस्पेस दोबारा खुल गया है। इससे कंपनी को फायदा होगा। कंपनी ने डिविडेंड देना शुरू किया है। नॉन एरो और रियल एस्टेट में भी कंपनी के लिए ग्रोथ के अच्छे मौके हैं।
GMR एयरपोर्ट्स : अहम रिस्क
कंपनी के साथ कुछ जोखिम भी हैं, जिनकों ध्यान में रखते हुए ही निवेश फैसला लेने की सलाह होगी। इनमें से पहला यह है कि दिल्ली में दूसरे एयरपोर्ट के शुरू होने से शॉर्ट टर्म में इसको दिक्कत हो सकती है। जियोपॉलिटिकल रिस्क की वजह से दिल्ली फ्लाइट्स में कुछ दिक्कत संभव है। इसके साथ ही कंपनी के बैलेंसशीट पर दबाव बढ़ रहा है।
आज ये शेयर 0.96 रुपए यानी 0.89 फीसदी की गिरावट को साथ 106.68 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 110.36 रुपए और दिन का लो 106.43 रुपए है। इसका 52 वीक हाई 110.36 रुपए और 52 वीक लो 67.75 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.37 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 13.53 फीसदी और 1 साल में 28.01 फीसदी की तेजी आई है। 3 साल में इस शेयर ने 148.67 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।