Godawari Power का बिग प्लान, ₹1625 करोड़ में चार गुना बढ़ेगी खास क्षमता

Godawari Power Share Price: गोदावरी पावर एंड इस्पात ने अपनी एक ऐसी योजना का खुलासा किया है जिससे इसकी क्षमता दोगुना या तीन गुना नहीं, चार गुना तक बढ़ जाएगी। इसका असर अब स्टॉक मार्केट खुलने पर इसके शेयरों पर दिख सकता है। जानिए इसका ₹1625 करोड़ का प्लान क्या है और कंपनी इस पर कैसे काम कर रही है?

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Godawari Power ने बैट्री एनर्जी स्टोरेज को लेकर अपने लक्ष्य को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी नई बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए ₹1,625 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है।

Godawari Power Share Price: किसी कंपनी के विस्तार के ऐलानों का असर उनके शेयरों पर भी दिखता है। अब ऐसा ही असर सोमवार 15 दिसंबर को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो गोदावरी पावर एंड इस्पात (Godawari Power & Ispat) के शेयरों पर दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने अपनी बैट्री एनर्जी स्टोरेज को लेकर काफी महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है और ₹1625 करोड़ की निवेश योजना पेश की है। इससे कंपनी की क्षमता चार गुना तक बढ़ जाएगी। इसके असर से शेयरों में तेज हलचल दिखने के आसार हैं। अभी की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 12 दिसंबर को यह बीएसई पर 2.16% की बढ़त के साथ ₹238.45 पर बंद हुआ था। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इंट्रा-डे में यह 2.46% उछलकर ₹239.15 तक पहुंच गया था।

Godawari Power का क्या है पूरा प्लान?

गोदावरी पावर ने बैट्री एनर्जी स्टोरेज को लेकर अपने लक्ष्य को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी नई बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए ₹1,625 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर गोदावरी पावर की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी गोदावरी न्यू एनर्जी काम कर रही है। अब यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा किया जाएगा और सालाना 40 गीगावाट (GWh) की क्षमता मिलेगी।


इससे पहले कंपनी ने ₹700 करोड़ की लागत से 10 गीगावाट (GWh) की फैसिलिटी सेटअप करने की योजना बनाई थी। अब कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2026-27 में ₹1,025 करोड़ के निवेश से पहले चरण में दोगुना क्षमता यानी 20 गीगावाट (20 गीगावाट) की फैसिलिटी सेटअप करने की है। इसके बाद वित्त वर्ष 2028-29 में ₹600 करोड़ के अतिरिक्त निवेश से दूसरा चरण शुरू होगा, जिससे क्षमता 40 गीगावाट (40 गीगावाट) तक पहुंच जाएगी।

गोदावरी पावर का कहना है कि यह फैसला 20 गीगावाट क्षमता वाली सिंगल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की उपलब्धता के कारण लिया गया है। कंपनी के मुताबिक इससे जमीन का बेहतर इस्तेमाल, स्ट्रक्चरल कॉस्ट में कमी और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार संभव होगा। कंपनी की योजना के मुताबिक 20 गीगावाट क्षमता वाली फैसिलिटी वित्त वर्ष 2028 की पहली तिमाही में कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू कर सकती है। प्रोजेक्ट के लिए पैसों का इंतजाम सब्सिडरी के जुटाए गए कर्ज और कंपनी के अंदरूनी स्रोत से मिले इक्विटी निवेश से होगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की सेहत?

गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है और फटाफट निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया। गोदावरी पावर के शेयर 3 मार्च 2025 को ₹145.55 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह सात ही महीने में 99.24% उछलकर 29 अक्टूबर 2025 को ₹290.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Adani Green Energy Case: एक फोन कॉल, खत्म हो गया अदाणी ग्रीन की इनसाइडर ट्रेडिंग का पूरा मामला

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।