Credit Cards

इसी महीने बोनस शेयरों की मंजूरी दे सकती है गॉडफ्रे फिलिप्स, 12% बढ़त के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर

गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड की आगामी बैठक में शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू जारी करने पर विचार किया जा सकता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी की 87वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से पहले यह जानकारी दी गई। कंपनी के मुताबिक, 1:2 बोनस इश्यू पर विचार कर इसकी मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 20 सितंबर 2024 को होगी

अपडेटेड Sep 06, 2024 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी का शेयर 6 सितंबर को 12.38 पर्सेंट की बढ़त के साथ 7,205.85 रुपये पर बंद हुआ।

Godfrey Phillips: गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड की आगामी बैठक में शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू जारी करने पर विचार किया जा सकता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी की 87वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से पहले यह जानकारी दी गई। कंपनी के मुताबिक, 1:2 बोनस इश्यू पर विचार कर इसकी मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 20 सितंबर 2024 को होगी। कंपनी का शेयर 6 सितंबर को 12.38 पर्सेंट की बढ़त के साथ 7,205.85 रुपये पर बंद हुआ।

1:2 बोनस इश्यू का मतलब है कि बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद शेयरहोल्डर्स को उनके हर शेयर के बदले मुफ्त में दो शेयर मिलेंगे। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये के एक पेडअप इक्विटी शेयर के बदले 2 पेडअप इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। गॉडफ्रे फिलिप्स कंपनी रेड स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर और फोकस जैसे ब्रांड नाम से सिगरेट बनाती है। इसके अलावा भारत में मार्लबोरो सिगरेट बनाने और बेचने का जिम्मा भी इसी कंपनी के पास है।

सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी ने हाल में अपने खुदरा कारोबार 24Seven को बेचने का फैसला किया है, जो घाटे में चल रही है। इस सिलसिले में सितंबर के आखिर तक डील होने की संभावना है। कंपनी हाल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर भी सुर्खियों में रही है। मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया इस समय बीना मोदी और समीर मोदी के नेतृत्व वाले खेमों के बीच बोर्ड रूम और उत्तराधिकार की लड़ाई से गुजर रही है।


डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल पर दी गई निवेश संबंधी सलाह एक्सपर्ट्स की निजी राय होती है, न कि वेबसाइट या मैनेजमेंट की। मनीकंट्रोलडॉटकॉम की यूजर्स को सलाह है कि वे निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।