Credit Cards

Spotlight Stock: क्रूड में गिरावट का मिलेगा इन शेयरों को फायदा, निवेश कर कमाए मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से रिलेटिव स्ट्रेंथ पर FMCG सबसे मजबूत सेक्टर्स में से एक है। क्रूड में लगातार गिरावट से सेक्टर को फायदा मिलेगा। शेयर 6 साल का चैनल पार होने के कगार पर है।

अपडेटेड Sep 07, 2024 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से रिलेटिव स्ट्रेंथ पर FMCG सबसे मजबूत सेक्टर्स में से एक है।

बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे में सेंसेक्स 800 प्वाइंट टूटा है। निफ्टी 25000 के नीचे फिसला है। वहीं बैंक निफ्टी भी 1 परसेंट फिसला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।वहीं सभी सेक्टर लाल निशान में कामकाज कर रहे है। ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, टेलीकॉम इंडेक्स 2-3 फीसदी टूटा है। इस बीच खबरों वाले शेयरो में आज एक्शन देखने को मिला है। सऊदी वॉटर अथॉरिटी से 2700 करोड़ का ऑर्डर मिलने से Va Tech Wabag 4 परसेंट ऊपर भागा है। इधर हाईवे डाइनिंग वेंचर के एलान से ड्रीमफोक 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। शेयर 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

वहीं सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। SBI, केनरा, IOB, PNB 3-3 परसेंट टूटेहै। एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयर भी लुढ़के है। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल ने MARICO और GODREJ CONSUMER का शेयर पसंद आ रहा है।

MARICO

अनुज सिंघल को मैरिको का स्टॉक पसंद आ रहा है । उनका कहना है कि कच्चे तेल की नरमी का फायदा मिलेगा। शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। इस साल मार्च की ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट मिल रहा है। MARICO का शेयर में अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। 5 दिनों से 60% से ज्यादा का औसत वॉल्यूम रहा।


GODREJ CONSUMER

अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से रिलेटिव स्ट्रेंथ पर FMCG सबसे मजबूत सेक्टर्स में से एक है। क्रूड में लगातार गिरावट से सेक्टर को फायदा मिलेगा। शेयर 6 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। 5 दिनों से 67% का औसत डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है

आईटी शेयरों में रिकवरी की उम्मीद से दौड़ेगे ये शेयर, SBI कार्ड्स सहित ये OMCS शेयरों में भी दिखेगी तेजी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।