आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने के संकेत दे रहा है। 5 सितंबर को वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार में लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें। 200-300 अंक के चक्कर में बड़ा ट्रेंड मिस ना करें। जबतक निफ्टी 24,850 के ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव है। 24,850 के SL के साथ 26,000 और 27,000 के लक्ष्य रखें। बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
अनुज सिंघल OMCS शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे है। अनुज का कहना है कि कच्चे तेल में नरमी से OMCs को फायदा मिलेगा।ब्रेंट क्रूड $80 से $70 बैरल तक फिसला है। क्रूड में नरमी से रिफाइनिंग, मार्केटिंग मार्जिन में सुधार संभव है। डीजल और पेट्रोल के मार्जिन QoQ 2 लीटर बढ़ सकते हैं। ऐसे में IOC और BPCL शेयरों पर बुलिश नजरिया बना हुआ।
अनुज सिंघल का कहना है कि IT शेयरों में आज रिकवरी संभव है। मजबूत मिडकैप IT पर फोकस रखें। अमेरिका में दरें घटना IT के लिए बड़ा पॉजिटिव होगा। अनुज LTIM और LTTS इन दोनों शेयरों में खरीदारी की राय दी है।
अनुज सिंघल के मुताबिक हाल की NBFC रैली में SBI कार्ड्स नहीं चला है। लेकिन अब इसमें तेजी की संभावना नजर आ रही है। उधर GOLDMAN SACHS ने स्टॉक में बिकवाली से रेटिंग बढ़ाकर खरीदारी की राय दी और 652 रुपये से लक्ष्य बढ़ाकर 913 रुपये का किया है। मुश्किल वक्त खत्म होने को है। प्री-प्रोविजिनिंग प्रॉफिट में सुधार से EPS विजिबिटी है। अगले 2-3 तिमाहियों में क्रेडिट लागत पीक में पहुंच सकती है।
अनुज सिंघल ने कहा कि GOLDMAN SACHS ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। ब्रोकरेज फ्रर्म ने स्टॉक के लिए 2.5 रुपये का लक्ष्य दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि हाल में रकम जुटाना कंपनी के लिए पॉजिटिव रहा। रकम जुटाने के बावजूद मार्केट शेयर में गिरावट संभव है। अगले 3-4 साल में 3% तक मार्केट शेयर गिर सकता है। सरकार को AGR, स्पेक्ट्रम का भुगतान शुरू किया। कैश फ्लो के लिए ARPUs बढ़कर 200-270 होना चाहिए। ARPUs में इतनी बढ़ोतरी मुश्किल लगती है। मीडियम टर्म में फ्री कैश फ्लो बनाए रखना मुश्किल है। FY31 तक फ्री कैश फ्लो निगेटिव रहने की आशंका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।