गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल), रेमंड के एफएमसीजी कारोबार को पूरी तरह नकद सौदे में खरीदने के लिए 2825 करोड़ रुपये खर्च करेगी। FMCG सेगमेंट ने वित्तवर्ष 2023 में 622 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार किया। रेमंड कंज्यूमर केयर के पास 100 करोड़ रुपये का कैश है। इसके साथ ही इसके पास 400 करोड़ रुपये का टैक्स ब्रेक भी है। ऐसे में इस अधिग्रहण की लागत लगभग 2300 करोड़ रुपये के आसपास होगी। जो वित्त वर्ष 2023 की बिक्री का 3.5 गुना होता है। ये बातें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के CEO सुधीर सीतापति ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कही हैं।
अधिग्रहण की फंडिंग के तरीके पर जल्द दी जाएगी जानकारी
उन्होंने ये भी कहा कि गोदरेज कंज्यूमर ने अभी इस बात का ऐलान नहीं है कि इस अधिग्रहण की फंडिंग कैसे की जाएगी। हालांकि उन्होंने ये बताया कि कंपनी के खाते में करीब 2000 करोड़ रुपये नकदी हैं। कंपनी अगले कुछ दिनों में अधिग्रहण की फंडिंग के तरीके के बारे में सूचित करेगी।
रेमंड जारी रखेगी कंडोम की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग
इस डील के तहत रेमंड अपनी औरंगाबाद स्थिति उत्पादन इकाई में कंडोम की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग जारी रखेगी। यह उत्पादन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए होगा। इस इकाई से गोदरेज कंज्यूमर को कंडोम की आपूर्ति की जाएगी।
जल्द ही रेमंड का एबिटडा मार्जिन भी गोदरेज कंज्यूमर के बराबर आने की उम्मीद
इस बातचीत में सीतापति ने आगे कहा कि रेमंड के एफएमसीजी ब्रांड की EBITDA मार्जिन इस समय सिंगल डिजिट में है। लेकिन ग्रास मार्जिन के लेवल पर देखें तो यह गोदरेज कंज्यूमर के बराबर है। लेकिन इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि जल्द ही रेमंड का एबिटडा मार्जिन भी गोदरेज कंज्यूमर के बराबर पर आ जाएगा।
पिछले 3 सालों के दौरान गोदरेज कंज्यूमर की एबिटडा मार्जिन 20-22 फीसदी के बीच रही
बतातें चलें कि पिछले 3 सालों के दौरान गोदरेज कंज्यूमर की एबिटडा मार्जिन 20-22 फीसदी के बीच रही है। इस अधिग्रहण की वजहों पर बात करते हुए सीतापति ने कहा कि गोदरेज कज्यूमर का मुख्य फोकस भारत पर रहा है। साबुन बाजार में कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही है। लेकिन अब भारत में साबुन बाजार धीमे विकास वाली कैटेगरी में आ गया है। वहीं सेक्सुअल वेलनेस और डियोडोरैंट्स कैटेगरी में तेजी से ग्रोथ हो रही है। अगर कामसूत्र और पार्क एवेन्यू ब्रांड में 10 फीसदी की ग्रोथ जारी रहती है तो यह गोदरेज कंज्यूमर के लिए एक बहुत अच्छा अधिग्रहण होगा।