Credit Cards

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News:एसजीएक्स निफ्टी गुरुवार को निफ्टी के 101 अंक बढ़कर 17915 पर बंद होने के बाद आज 140 अंकों की बढ़त के साथ व्यापक सूचकांक के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स वायदा 18060 पर दिख रहा है।अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में गुरुवार को तेजी देखने को मिली थी। नैस्डैक 100 वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। जबकि एसएंडपी 500 वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर सेटल हुआ था

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market:निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने इसाब इंडिया में 3.26 लाख इक्विटी शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 3345.25 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं

Stock Market News-SGX Nifty से भारतीय बाजार के आज तेजी के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 140 अंकों की बढत के साथ कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स फ्यूचर्स 18040 पर खुलने को बाद 18059 का हाई लगाता दिखा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 349 अंक बढ़कर 60649 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 101 अंक की बढ़त लेकर 17915 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी आसानी के साथ 17414 पर स्थित 200 डे मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड करता दिखा है। उम्मीद है कि ये मूवमेंट आगे भी कायम रहेगा।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17830 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17799 और 17748 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17933 फिर 17964 और 18015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42810 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42737 और 42620 पर स्थित हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


डॉलर

डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.01 फीसदी बढ़कर 101.48 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एक डॉलर का मूल्य 81.74 रुपये के करीब दिख रहा है।

गोल्ड

कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और उच्च महंगाई दर के बीच फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दर में एक और बढ़ोतरी की उम्मीद दिख रही है। इस बीच डॉलर में भी मजबूती आई है। इन सब वजहों से गुरुवार को सोना कमजोर होता दिखा। कल के कारोबार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1987.47 डॉलर प्रति औंस पर सेटल हुआ था। जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 फीसदी से भी कम बढ़त के साथ 1996.8 डॉलर पर बंद हुआ था।

एसजीएक्स निफ्टी

एसजीएक्स निफ्टी गुरुवार को निफ्टी के 101 अंक बढ़कर 17915 पर बंद होने के बाद आज 140 अंकों की बढ़त के साथ व्यापक सूचकांक के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स वायदा 18060 पर दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में गुरुवार को तेजी देखने को मिली थी। नैस्डैक 100 वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। जबकि एसएंडपी 500 वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर सेटल हुआ था। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज वायदा 27 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था।

रेग्युलर मार्केट की बात करें तो गुरुवार को डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 524.29 अंक या 1.57 फीसदी बढ़कर 33,826.16 पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट 2.43 फीसदी उछलकर 12,142.24 पर बंद हुआ था। जबकि एसएंडपी 500 1.96 फीसदी चढ़कर 4135.35 पर बंद हुआ था। डॉव और एसएंडपी 500 के लिए जनवरी और नैस्डैक के लिए मार्च के बाद से यह सबसे अच्छा दिन था।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

यूरोपियन मार्केट

गुरुवार को बेंचमार्क Stoxx 600 इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। ड्यूश बैंक और बार्कलेज के मुनाफे के उम्मीद से बेहतर रहने के बाद बैंकिंग शेयरों में 1.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। FTSE 0.27 फीसदी गिरकर 7831 पर बंद हुआ था। DAX 0.03 फीसदी बढ़कर 15800 अंक पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 87.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 28,656.19 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.88 फीसदी चढ़कर 15,547.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 20,024.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 3,309.88 के स्तर पर दिख रहा है।

कच्चे तेल में उठापटक

रूस के डिप्टी प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने कहा है कि OPEC+ आगे प्रोडक्शन में और कटौती की जरूरत नहीं है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 78.29 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 74.81 डॉलर प्रति बैरल पर पर रहा। इस बीच गुरुवार को डॉलर में कमजोरी के बाद सोने में भी कमजोरी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड 0.08% की कमजोरी के साथ 1,987.81 डॉलर प्रति औंस रही। जबकि, गोल्ड फ्यूचर्स 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 1,998.1 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।

बल्क डील

रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services): बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में 95.5 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 10.5 लाख शेयर अधिग्रहित किए हैं। इस सौदे में डोवेटेल इंडिया फंड क्लास 5 ने शेयरों की बिक्री की।

इसाब इंडिया (Esab India): निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने इसाब इंडिया में 3.26 लाख इक्विटी शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 3345.25 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं। दूसरी तरफ, पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 3.28 लाख शेयर 3345.25 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे हैं।

28 अप्रैल और 29 अप्रैल को आने वाले नतीजे

28 अप्रैल को अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, सीएसबी बैंक, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, वेदांत फैशन्स, अतुल, कारट्रेड टेक, ईमुद्रा, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और टाटा मेटालिक्स के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।

29 अप्रैल को कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीबीआई बैंक, आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरती ड्रग्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जीएचसीएल, मेघमनी ऑर्गेनिक्स, पराग मिल्क फूड्स, रोसारी बायोटेक और सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।

FII और DII आंकड़े

27 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1652.95 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 97.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।