BTST/STBT Calls for Monday : कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन बाजार के लिए मुनाफावसूली का दिन रहा। बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 80 हजार 502 पर बंद हुआ। निफ्टी 13 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 347 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में मेटल, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Godrej Properties
राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए गोदरेज प्रॉपर्टीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2246 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2320 से 2400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एस्ट्रल में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1313 के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1336 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल - L&T
रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एलएंडटी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3324 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 3290 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 3350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का BTST कॉल - IGL
राजेश अग्रवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए आईजीएल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 193 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 230 से 240 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)