Epack Durables Shares: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी ईपैक ड्यूरेबल्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 10% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया, जिसमें कंपनी का घाटा पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में बढ़ गया है। इसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट इस शेयर को लेकर कमजोर हुआ।
ईपैक ड्यूरेबल्स ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 8.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.1 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के दूसरे स्रोतों से आय में भारी बढ़ोतरी हुई है और यह पिछले साल के 70 लाख रुपये से बढ़कर 4.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कंपनी का रेवेन्यू भी इस तिमाही में लगभग दोगुना बढ़कर 377 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 178 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इसके साथ कंपनी के खर्चों में सितंबर तिमाही के दौरान इजाफा हुआ, जिससे इसका प्रदर्शन कमजोर हुआ।
कंपनी का ग्रॉस मार्जिन सितंबर तिमाही के दौरान 210 बेसिस पॉइंट घटकर 14.6% रह गया, जबकि एक साल इसी तिमाही में 16.7% रहा था। कंपनी ने कहा कि इन्वेंट्री मिक्स में बदलाव का असर मार्जिन पर पड़ा है।
नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 3 करोड़ डॉलर का निवेश
ईपैक ड्यूरेबल्स ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के पहले चरण में 3 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। दूसरे चरण में कंपनी यहां वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर का उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी के मैनेजमेंट का अनुमान है कि अगले 5 सालों में इस विस्तार से लगभग 1 अरब डॉलर का अतिरिक्त रेवेन्यू पैदा होगा।
नई सहायक कंपनी की स्थापना
कंपनी के बोर्ड ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाने की भी मंजूरी दी है। इसका प्रस्तावित नाम 'ईपैक मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड' रखा गया है।
खबर लिखे जाने के समय ईपैक ड्यूरेबल्स के शेयर गुरुवार को 8.3% गिरकर 306.1 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने जनवरी 2024 में शेयर बाजार में लिस्टिंग की थी, उस समय इसका इश्यू प्राइस 230 रुपये प्रति शेयर था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।