Zerodha: अच्छे दिखने वालों का मुंबई तो बेंगलुरु में... निखिल कामत का शहरों के बारे में मजेदार बयान

निखिल कामत का बच्चों के बारे में साफ और बेबाक बयान आया है उनका कहना है कि मैं 18-20 साल तक किसी बच्चे की देखभाल करने में अपनी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा और फिर ये भी कोई तय नहीं कि वो मेरा बुढ़ापे में सहारा बनेगा

अपडेटेड May 18, 2024 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
निखिल कामत

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ का बेंगलुरु के बारे में दिलचस्प बयान आया है। भले ही ये शहर स्टार्टअप्स के लिए देश की राजधानी हो और यहां रहने वाले कई चुनौतियों का सामना करते हों, लेकिन निखिल को ये शहर बहुत पसंद है। असल वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि आखिर में यही सबसे बड़ा फर्क है- रास्ते खराब हों, ट्रैफिक हो (ये सब मायने नहीं रखते), बेंगलुरु के लोगों का प्यार, उनकी अच्छाई, यही सबसे अलग चीज है।

उन्होंने दूसरे शहरों के बारे में भी बताया कि हैदराबाद को उनकी नजर में बिरयानी के लिए, मुंबई को खूबसूरत लोगों के लिए और दिल्ली को ऐसे लोगों के लिए जाना जाता है जिनके पास ढेर सारा पैसा है और उन्हें ये पता भी है। वहीं, बेंगलुरु अच्छे लोगों के लिए मशहूर है।

बेंगलुरु के लोग मिलनसार


निखिल ने आगे ये भी बताया कि बेंगलुरु के लोग उनको मिलनसार, 'नॉर्मल', विनम्र और सरल स्वभाव के लगते हैं। स्टार्टअप्स के लिए ये शहर टैलेंट का खजाना है। उन्होंने कहा कि अगर आपको कुछ बनाना है, कंपनी खोलनी है, तो बेंगलुरु में आपको जितनी कम कीमत में टैलेंट मिलता है, वैसा शायद दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा। उन्होंने ये भी बताया कि बेंगलुरु में उनकी मुलाकात बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ जैसी कई बड़ी हस्तियों से होती रहती है। उन्होंने कहा कि हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं कि बेंगलुरु को वास्तविकता और लोगों की नजर में और भी बेहतर कैसे बनाया जाए।

पैरेंट्स बनने पर क्या बोले निखिल?

निखिल कामत का बच्चों के बारे में साफ और बेबाक बयान आया है। उनका कहना है कि मैं 18-20 साल तक किसी बच्चे की देखभाल करने में अपनी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा और फिर ये भी कोई तय नहीं कि वो मेरा बुढ़ापे में सहारा बनेगा। क्या पता 18 साल की उम्र में वो मेरी कोई परवाह ना करे और चला जाए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम सब खुद को अपनी असलियत से ज्यादा अहमियत दे देते हैं। आप पैदा होते हैं, मर जाते हैं, ये सिलसिला हर जीव के साथ चलता है। दुनिया आपको याद नहीं रखेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 18, 2024 7:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।