Get App

बैंकिंग और NBFC शेयरों के लिए चारों तरफ से आ रही अच्छी खबरें, SBI में होगी बंपर कमाई - पराग ठक्कर

पराग ने बताया कि उन्होंने एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक में एक्सपोजर बढाया गया है। इसके अलावा एनबीएफसी कंपनियों में आवास फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को लेकर भी पराग का नजरिया बुलिश है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:50 PM
Story continues below Advertisement
पराग का कहना है कि बैंकों के लिए चारों तरफ से सभी चीजें अच्छी हो रही हैं। साथ ही इनका वैल्यूएशन भी अच्छा है। ऐसे में बैंकिग शेयरों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं

बजट के बाद बाजार की आगे की दशा और दिशा से जुड़ी संभावनों पर करते हुए फोर्ट कैपिटल ( Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि कल 6 फरवरी को अगर आरबीआई दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करता है और इसके साथ ही अगर लिक्विडिटी बढ़ाने के उपाय किए जाते हैं तो बैंकिंग सिस्टम को फायदा होगा। ऐसे में बैंकिग शेयरों में आगे अच्छी कमाई की उम्मीद है।

उन्होनें इस बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि इन बातों को ध्यान में रखते हए उनकी तरफ से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक में एक्सपोजर बढाया गया है। इसके अलावा एनबीएफसी कंपनियों में आवास फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को लेकर भी पराग का नजरिया बुलिश है।

पराग ने अपनी बात को एसबीआई के उदाहरण के जरिए समझाते हुए कहा कि एसबीआई के 770-80 रुपए के भाव में तो 225-50 रुपए सिर्फ सब्सिडिरी वैल्यू है। ऐसे में एसबीआई के लिए आपको सिर्फ 550 रुपए प्रति शेयर देना है। बैंक का कुल मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए है तो आपको सिर्फ 5 लाख करोड़ रुपए में भारत का सबसे बड़ा बैंक मिल रहा है जिसका सबसे बेस्ट डिपॉजिट फ्रेंचाइज और कॉस्ट ऑफ फंड सबसे कम है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसका सीडी रेशियो सिर्फ 70 फीसदी पर ही है। ऐसे में इस बैंक के लिए 14-16 फीसदी लोनबुक ग्रोथ की संभावना बनती है। अगर बैंक के चेयरमैन के स्टेटमेंट के मुताबिक डिपॉजिट ग्रोथ 10 फीसदी पर भी रही तो यह अच्छा रहेगा।


बाजार को अब ट्रंप के टैरिफ से डर नहीं लगता, RBI से ब्याज दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद - फोर्ट कैपिटल के पराग ठक्कर

इसके अलावा बैंक का अनसिक्योर्ड लोन 340000 करोड़ रुपए का है। ये लोन सरकारी कर्मचारियों को दिया गया है। इस लोन को भी सरकार के खपत बढ़ाने के उपाय का बहुत बड़ा फायदा होगा। क्योंकि सरकारी कर्मचारियों के भी तो टैक्स के साल के 1 लाख रुपए बचेंगे। इसके अलावा ये सरकार के वेतनभोगी कर्मचारी हैं। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड से भी एसबीआई को फायदा होगा। ऐसे में पराग का कहना है कि 6 के PE, 1 गुना बुक वैल्यू और 16-17 फीसदी के ROE बिजनेस के साथ SBI बहुत अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही बैंक पर कोई कॉपोरेट एनपीए भी नहीं है। SBI ही नहीं किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक के नतीजों में कॉपोरेट स्लिपेज का कोई नामोनिशान नहीं है। इसके अलावा एमटीएनएल जैसे रियल स्टेट मॉनीटाइजेशन से सरकारी बैंकों को फायदा होगा, जैसे आज इंडियन बैंक 1 फीसदी ऊपर है। पराग का कहना है कि बैंकों के लिए चारों तरफ से सभी चीजें अच्छी हो रही हैं। साथ ही इनका वैल्यूएशन भी अच्छा है। ऐसे में बैंकिग शेयरों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 1:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।