4 महीने में IDBI बैंक विनिवेश से जुड़ी अच्छी खबर आ सकती है। अपने पोर्टफोलियो में सरकारी कंपनियां जरूर रखें । बाजार गिरने के बावजूद इनमें 10 फीसदी ज्यादा डिविडेंड मिलेगा। ये कहना है DIPAM सचिव अरुनीश चावला का। CNBC-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अरुनीश चावला ने कहा कि सरकारी कंपनियों में रिटेल निवेशकों को पैसा जरूर लगाना चाहिए। गिरते बाजार में भी वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में सरकारी कंपनियों में 10 फीसदी से ज्यादा डिविडेंड मिलेगा। उन्होनें आगे कहा कि IDBI बैंक की विनिवेश प्रक्रिया ट्रैक पर है। 3-4 महीने में इस पर अच्छी खबर मिलेगी।
अरुनीश चावला ने आगे कहा कि वे वैल्यू क्रिएशन के नजरिए से काम करते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए वैल्यू क्रिएशन पर फोकस किया जा रहा है। बाजार गिरने के बावजूद अगले साल ज्यादा डिविडेंड मिलेगा। पिछले साल सरकारी कंपनियों ने 1.05 लाख करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया। इस साल सरकारी कंपनियां करीब 1.4 लाख करोड़ डिविडेंड बांटेंगी। वित्त वर्ष 2026 में सरकारी कंपनियां 10 फीसदी से ज्यादा डिविडेंड देंगी। निवेशकों को सुझाव है। वे सरकारी कंपनियां जरूर पोर्टफोलियो में रखें। बाजार कहीं भी जाए आपकी डिविडेंड इनकम कम नहीं होगी। वित्त वर्ष 2026 में भी 10 फीसदी ज्यादा डिविडेंड इनकम मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि IDBI बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया ट्रैक पर है। ड्यू डिलिजेंस प्रक्रिया पूरी हो गई है। डेटा से जुड़े मुद्दे निपटा दिए गए हैं। 3-4 महीने में IDBI बैंक विनिवेश से जुड़ी खबर मिल जाएगी। विनिवेश की तारीख अभी नहीं बता सकते,लेकिन खबर जल्द मिलेगी। डाटा रूम से जुड़े मामले निपटा दिए गए हैं। LIC तय फैसले के अनुसार IDBI बैंक में हिस्सा बेचेगी। SCI और BEML विनिवेश की प्रक्रिया ट्रैक पर है। हालांकि SCI और BEML विनिवेश पर अभी साफ कमेंट नहीं दे सकते।