ब्रिटेन से आने वाली स्कॉच व्हिस्की पर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। CNBC-TV18 एक्सक्लूसिव को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक FTA के तहत ब्रिटेन ने स्कॉच व्हिस्की पर ड्यूटी घटाने की मांग की है। भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता शुरू हो गई है। इस बातचीत में UK की स्कॉच व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर विचार संभव है। FTA के तहत ब्रिटेन ने स्कॉच व्हिस्की पर ड्यूटी घटाने की मांग की है।
व्हिस्की पर ड्यूटी का मौजूदा स्ट्रक्चर
व्हिस्की पर लगने वाले ड्यूटी के मौजूदा स्ट्रक्चर की बात करें तो अभी व्हिस्की पर 50 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है। बेसिक कस्टम ड्यूटी के साथ 100 फीसदी AIDC (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस ) भी लगया जाता है। इसके चलते भारतीय कंज्यूमर के लिए स्कॉच व्हिस्की महंगी हो जाती है। सरकार Bourbon Whisky की तरह सरकार पर भी रियायतें दे सकती है। हाल ही में Bourbon व्हिस्की पर AIDC में 50 फीसदी की कटौती की गई थी। इस ड्यूटी को 150 फीसदी से घटकर 100 फीसदी किया गया था।
इस खबर के चलते यूनाइटेड स्पिरिट्स फोकस में रहेगा। यह कंपनी इस लिए फोकस में है क्योंकि इसकी पैरेंट कंपनी डियाजियो और खुद यूनाइटेड स्पिरिट्स बहुत सारी व्हिस्की और स्कॉच व्हिस्की इंपोर्ट करती है। अगर ड्यूटी घटने से स्कॉच व्हिस्की सस्ती होती है तो पैरेंट कंपनी डियाजियो और यूनाइटेड स्पिरिट्स दोनों को इसका फायदा मिल सकता है। लेकिन देश में ही व्हिस्की बनाने वाली रेडिको खेतान जैसी कंपनीयों को इसका नुकसान हो सकता है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों पर नजर डालें तो इस अच्छी खबर के बावजूद दबाव देखने को मिला है। फिलहाल ये शेयर 1.70 रुपए यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 1340.50 रुपए के स्तर पर दिख रहे हैं। आज का इसका दिन का लो 1,334.60 रुपए और दिन का हाई 1,353.45 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 1,081.50 रुपए और 52 वीक हाई 1,700 रुपए है। स्टॉक का शेयर वॉल्यूम 160,718 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 0.38 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीने में 8.78 फीसदी टूटा है। पिछले 3 महीने में ये शेयर 9.79 फीसदी गिरा है। वहीं, जनवरी से अब तक इसमें 17.52 फीसदी की तेजी आई है। जबकि 1 साल में ये शेयर 14.95 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में ये शेयर 52.16 फीसदी भागा है।